रामगढ़: जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पालूबिचा जंगल में बंधन बैंक कर्मी ताराफदा हसदा को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.
बता दें कि बंधन बैंक का डोर स्टेप बैंकिंग कलेक्टर ताराफदा हसदा पतरातू थाना क्षेत्र के पालू गांव में कलेक्शन के लिए गया हुआ था और कलेक्शन करने के बाद जब वह अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान पालूबीचा जंगल के बीचो-बीच दो बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर कर उस पर फायरिंग कर दी.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भौम भारत संस्था ऐसी मनाती है दशहरा, अलग है इनका अंदाज
आनन-फानन में उसे पतरातू स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पतरातू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.