रामगढ़: उपचुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है. चुनाव प्रचार में सभी दल जुटे हुए हैं. इधर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर आजसू और भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. दोनों दलों के नेता लोगों के बीच सुबह से शाम तक जनसंपर्क व चुनावी सभा कर मतदाता से गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान वे राज्य सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं.
आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने चुनावी कमान अपने हाथ में लेकर रोजाना चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को दुलमी प्रखंड के जमीरा, उसरा, सोसो, ईचातू, दुलमी सीडी चौक सहित रामगढ़ शहर के छावनी परिषद वार्ड नंबर 2 और दुसाध मोहल्ला में चुनावी सभा में लोगों से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की.
सुदेश महतो ने कहा कि जनता चुनावी सभा की कमान संभाल रही है. हम विकास की बुनियाद के आधार पर राजनीति करते हैं. लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि जब विपक्ष काम नहीं करेंगे तो केवल आरोप ही बचता है. आरोप सरकार पर लगता है, सरकार अगर वायदा पूरा करके आती तो अच्छा लगता, लेकिन यह सरकार धर्म संप्रदाय जैसी चीजों को छोड़ कोई बात नहीं करती है.
सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरत व्यवस्था का नेतृत्व करते हुए लोगों के जीवन में कैसे रस भरा जाता है, ये उनके नित में नीयत में नहीं है. इसलिए वह इसका नेतृत्व नहीं कर सकते हैं और लोगों का प्यार नहीं जीत सकते हैं. हम लोगों के दिलों में जगह बनाने की राजनीति करते हैं. आजसू ने हमेशा आम जनता की खुशहाली के लिए काम किया है.