रामगढ़ः पतरातू प्रखंड परिसर में पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस प्रदर्शनी में पतरातू प्रखंड से कई किसानों ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में जिला कृषि मेला का आयोजन, किसानों ने उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी
कार्यक्रम में कृषि और सहकारिता विभाग की ओर से कई स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें किसानों की ओर से उगाई गई उन्नत किस्म के फसलों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्याज, सरसों, मूली, बैगन, फूलगोभी, कद्दू कई किस्म की फसलों ने स्टॉल की शोभा बढ़ाई. वहीं बेहतर फसल पेश करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कृषि मेला सभी किसानों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ता है, यह मेला किसानों को जागरूक करने और उन्हें नई चीजों की जानकारी देने का एक माध्यम है.