रामगढ़: चुटूपालू घाटी से गुजरने वाले रांची-पटना मुख्यमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी (Accident at Chutupalu Valley Black Spot ramgarh) है. घाटी में एक के बाद सड़क हादसे से राहगीरों में भय व्याप्त है. शनिवार को चुटूपालू घाटी में दुर्घटना हुई थी. इसके बाद रविवार को भी यहां दुर्घटना हुई. इस तरह 24 घंटे में घाटी से लेकर निर्माणाधीन फ्लाईओवर तक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल
ताजा घटनाक्रम के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में एक ट्रेलर खड़ा था. इस दौरान बारिश होने लगी तो कुछ राहगीर उसके नीचे छिप गए. इसी बीच रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक ट्रेलर के नीचे घुस गई और ट्रेलर के नीचे छिपे लोग चपेट में आ गए. इसके बाद अनियंत्रित बोलेरो ने ट्रेलर को भी टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे पुलिस के सहयोग से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया.