रामगढ़ः जिला पुलिस ने शनिवार को अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई गाड़ियों के पुर्जे, एक टाटा सूमो, एक बुलेट, एक होंडा सिटी कार, 9 एमएम बोर की देसी पिस्टल, एक छुरा, लोहे की रॉड, लोहे की चाकू, प्लास्टिक रस्सी और मोबाइल फोन बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंःजानिये आखिर क्यों और कहां लगे सांसद जयंत सिन्हा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी गोला के आसपास वाहन चोरी करने जा रहे थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम पहुंची, तो टाटा सूमो पर बैठे अपराधी गाड़ी छोड़ भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दौड़कर 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया. हालांकि, दो अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में नौशाद अंसारी, मोबिन अंसारी, सरफराज आलम और रवि प्रकाश गौड़ उर्फ गुड्डू गौड़ शामिल हैं. वहीं, सद्दाम अंसारी और अख्तर अंसारी फरार हो गए.
रेकी कर चोरी करते थे
पुलिस ने बताया कि वाहन चोर गिरोह सिर्फ रामगढ़ में ही नहीं, बल्कि बोकारो, रांची, लोहरदगा और चतरा आदि जिलों में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता था. अपराधी पहले रेकी कर गाड़ी की फोटो खींच कबाड़ी वाले को भेजता और कबाड़ी वाला रेट तय कर देता, तो उस गाड़ी को चुराकर कबाड़ी के पास पहुंचा देते थे. इसके साथ ही कबाड़ी वाला रातों-रात उस गाड़ी के सभी पार्ट खोलकर अलग-अलग कर बेच देता.
कई गाड़ियों का मिला समान
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई, तो कई अहम खुलासे हुए हैं. इसके साथ ही मोबाइल में जो फोटोग्राफ मिले हैं. इस फोटो के आधार पर कबाड़ी दुकान में छापेमारी की गई, तो कई गाड़ियों का समान बरामद किया गया, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.