रामगढ़: अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को जिला पुलिस ने चोरी की गई ऑल्टो कार के साथ धर दबोचा. पिछले 3 महीनों से वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में लगातार चार पहिया वाहनों की चोरी की जा रही थी. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने टीम छापेमारी कर चोरी करने वाले, चोरी की गाड़ी को बेचने वाले और चोरी की गाड़ी को खरीदने वाले तीनों को धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में एसबीआई के सामने ढाई लाख की छिनतई, सीसीटीवी फुटेज मिली
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहनों की चोरी की वारदात को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुजू फोरलेन में चोरी की ऑल्टो के साथ एक युवक को पकड़ा. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की गाड़ी होने की बात बताई तब पुलिस ने एक-एक कर दो लोगों को और गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि 23,000 में ऑल्टो को बेच दिया गया था. गिरफ्तार दीपक कुमार ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में गाड़ी चोरी करने की बात को स्वीकार किया और आसिफ अंसारी की ओर से अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में चोरी की गाड़ी को रितिक कुमार को 23,000 रुपये में बेचने की बात को स्वीकार किया है.
बता दें कि इससे पहले भी रामगढ़ पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई गाड़ियों के पुर्जे सहित कई सामान बरामद किए हैं.