ETV Bharat / state

रामगढ़ः जंगल से 25 टन स्टीम कोयला बरामद, पुलिस जांच में जुटी - Coal smuggler active in Ramgarh

रामगढ़ जिले में कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दुरु कसमार के जंगलों से 20- 25 टन कोयला टन बरामद किया.

जंगल से 25 टन स्टीम कोयला बरामद
जंगल से 25 टन स्टीम कोयला बरामद
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:14 AM IST

रामगढ़ः जिले में कोयले की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बेस्ट बोकारो पुलिस ने रामगढ़ और बोकारो जिले की सीमा पर दुरु कसमार क्षेत्र के जंगल से लगभग 200 बोरे में बंद स्टीम कोयले को जब्त किया है, जिसका वजन करीब 20- 25 टन बताया जा रहा है. पुलिस को लगातार दो-तीन दिनों से सूचना मिली थी कि दुरु कसमार के जंगलों में कोयले को बोरों में भरकर तस्करी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः रांची: मकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, वाहन सहित अन्य सामान ले गए

पुलिस लगातार उसकी निगरानी कर रही थी, लेकिन जब 2 दिनों के बाद तस्कर वहां नहीं पहुंचे तो पुलिस ने छापेमारी कर उस कोयले को जब्त कर वेस्ट बोकारो ओपी ले आई.

कोयले को 200 बोरियों में भर कर छिपाया गया था, जिसका अनुमानित वजन लगभग 20 टन होगा. इसके पहले भी 20 मई को दुरू कसमार के सुनियागढ़ा में चल रहे अवैध कोयला की खदानों को मशीन से मुहानों को बन्द भी कराया गया था, बावजूद उसके तस्कर सक्रिय दिख रहे हैं.

रामगढ़ः जिले में कोयले की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बेस्ट बोकारो पुलिस ने रामगढ़ और बोकारो जिले की सीमा पर दुरु कसमार क्षेत्र के जंगल से लगभग 200 बोरे में बंद स्टीम कोयले को जब्त किया है, जिसका वजन करीब 20- 25 टन बताया जा रहा है. पुलिस को लगातार दो-तीन दिनों से सूचना मिली थी कि दुरु कसमार के जंगलों में कोयले को बोरों में भरकर तस्करी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः रांची: मकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, वाहन सहित अन्य सामान ले गए

पुलिस लगातार उसकी निगरानी कर रही थी, लेकिन जब 2 दिनों के बाद तस्कर वहां नहीं पहुंचे तो पुलिस ने छापेमारी कर उस कोयले को जब्त कर वेस्ट बोकारो ओपी ले आई.

कोयले को 200 बोरियों में भर कर छिपाया गया था, जिसका अनुमानित वजन लगभग 20 टन होगा. इसके पहले भी 20 मई को दुरू कसमार के सुनियागढ़ा में चल रहे अवैध कोयला की खदानों को मशीन से मुहानों को बन्द भी कराया गया था, बावजूद उसके तस्कर सक्रिय दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.