ETV Bharat / state

2 टन के करीब अवैध पोड़ा कोयला लदा सवारी वाहन जब्त, वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई - कोयले की अवैध तस्करी

रामगढ़ में वन विभाग के रेंजर ने कोयले की अवैध तस्करी कर ले जा रहे एक सवारी गाड़ी को जब्त किया है. जब्त गाड़ी में विभाग को करीब दो टन पोड़ा कोयला मिला है. लॉकडाउन की अवधि में पिछले कई दिनों से कोयले का अवैध व्यापार फल-फूल रहा है.

2 tons Illegal coal loaded vehicle seized in ramgarh
रामगढ़ में अवैध कोयला लदा वाहन जब्त
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:19 PM IST

रामगढ़: जिले के मांडू कुंजू थाना क्षेत्र में चल रहे कोयले की अवैध तस्करी को वन विभाग के रेंजर ने कोयले से भरी एक सवारी गाड़ी को जब्त कर मांडू पुलिस की पोल खोल दी. वन विभाग के रेंजर हेसागढ़ा वन क्षेत्र से सैकड़ों बोरियों में अवैध कोयला भर कर हजारीबाग जा रहे एक सवारी गाड़ी को पकड़ने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-निजी स्कूलों की फीस को लेकर बैठक, शिक्षा मंत्री ने कहा- अभिभावकों पर ना बनाएं दबाव

बता दें कि वन विभाग मांडू की टीम ने कोयले से भरी सवारी गाड़ी को दूधी नदी के निकट एनएच 33 पर जब्त किया. इस दौरान सवारी गाड़ी का चालक वन विभाग की टीम को देख चलती गाड़ी से कूद सड़क के किनारे जंगल मे भागने में सफल रहा. जिसके कारण गाड़ी सड़क के किनारे डिवाइडर से टकराकर रुकी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता.

रेंजर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हेसागढ़ा से एक सवारी गाड़ी अवैध पोडा कोयला लोड कर हजारीबाग की ओर जा रही है. सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी समेत उनकी टीम ने दुधी नदी के निकट एनएच-33 में वाहन को जब्त कर लिया. जब्त गाड़ी में विभाग को करीब दो टन पोड़ा कोयला मिला है. बताया जाता है कि इन दिनों मांडू में विगत कई दिनों से कोयले का अवैध व्यापार फल-फूल रहा है. लॉकडाउन की अवधि में भी यहां तस्कर रात के अंधेरे में कई सवारी गाड़ियों से इस खेल को अंजाम दे रहे हैं.

मांडू में धड़ल्ले से चल रहे कोयले की तस्करी पर रामगढ़ और हजारीबाग की सीमा पर लगे दोनों चेक नाका के उपर सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन अवधि के दौरान रामगढ़ जिला के सीमा पर मांडू थाना गेट के निकट बैरियर लगाकर जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच होती है. इसी प्रकार हजारीबाग जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों को 15 माइल के निकट चरही पुलिस जांच करती है परंतु कोयले की तस्करी करने वाले माफिया इन दोनों जिले के चेक नाकों को बड़े ही आराम से पार कराते हैं.

रामगढ़: जिले के मांडू कुंजू थाना क्षेत्र में चल रहे कोयले की अवैध तस्करी को वन विभाग के रेंजर ने कोयले से भरी एक सवारी गाड़ी को जब्त कर मांडू पुलिस की पोल खोल दी. वन विभाग के रेंजर हेसागढ़ा वन क्षेत्र से सैकड़ों बोरियों में अवैध कोयला भर कर हजारीबाग जा रहे एक सवारी गाड़ी को पकड़ने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-निजी स्कूलों की फीस को लेकर बैठक, शिक्षा मंत्री ने कहा- अभिभावकों पर ना बनाएं दबाव

बता दें कि वन विभाग मांडू की टीम ने कोयले से भरी सवारी गाड़ी को दूधी नदी के निकट एनएच 33 पर जब्त किया. इस दौरान सवारी गाड़ी का चालक वन विभाग की टीम को देख चलती गाड़ी से कूद सड़क के किनारे जंगल मे भागने में सफल रहा. जिसके कारण गाड़ी सड़क के किनारे डिवाइडर से टकराकर रुकी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता.

रेंजर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हेसागढ़ा से एक सवारी गाड़ी अवैध पोडा कोयला लोड कर हजारीबाग की ओर जा रही है. सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी समेत उनकी टीम ने दुधी नदी के निकट एनएच-33 में वाहन को जब्त कर लिया. जब्त गाड़ी में विभाग को करीब दो टन पोड़ा कोयला मिला है. बताया जाता है कि इन दिनों मांडू में विगत कई दिनों से कोयले का अवैध व्यापार फल-फूल रहा है. लॉकडाउन की अवधि में भी यहां तस्कर रात के अंधेरे में कई सवारी गाड़ियों से इस खेल को अंजाम दे रहे हैं.

मांडू में धड़ल्ले से चल रहे कोयले की तस्करी पर रामगढ़ और हजारीबाग की सीमा पर लगे दोनों चेक नाका के उपर सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन अवधि के दौरान रामगढ़ जिला के सीमा पर मांडू थाना गेट के निकट बैरियर लगाकर जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच होती है. इसी प्रकार हजारीबाग जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों को 15 माइल के निकट चरही पुलिस जांच करती है परंतु कोयले की तस्करी करने वाले माफिया इन दोनों जिले के चेक नाकों को बड़े ही आराम से पार कराते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.