ETV Bharat / state

पलामू पहुंची अग्निपथ की आंच, युवाओं ने रेलवे ट्रैक किया जाम, इंजन में तोड़फोड़ - झारखंड न्यूज

अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में पलामू में युवाओं ने प्रदर्शन किया. युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम किया, इंजन में तोड़फोड़ की. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाया.

Youth jammed the railway track in Palamu
Youth jammed the railway track in Palamu
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 10:46 AM IST

पलामूः अग्निपथ भर्ती योजना के विरोधी आंच पलामू तक पहुंच गई है. जिले के युवा सड़कों पर उतर गए हैं. युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अप एंड डाउनलाइन को जाम कर दिया. रेलवे ट्रैक जाम करके जमकर नारेबाजी की. इससे पहले युवाओं ने नेशनल हाईवे 75 को जाम किया था. नेशनल हाईवे से हटने के बाद युवा रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाया.


बता दें कि पलामू में अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जाम को हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया. जबकि युवाओं ने भी पुलिस बल को निशाने पर लेकर पत्थर फेंका. इधर एक मालगाड़ी के इंजन में तोड़फोड़ की गई है. करीब 45 मिनट तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने ट्रैक को जाम रखा था.

देखें वीडियो
पुलिस के लाठीचार्ज के बाद ट्रैक जाम हटा. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशनों पर तैनात हो गई है. शुक्रवार को युवाओं ने प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर रेडमा चौक को जाम कर दिया था. रेडमा चौक पर पुलिस द्वारा जाम हटाए जाने के बाद युवा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे. रेलवे ट्रैक जाम हटाए जाने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक परिचालन सामान्य नहीं हो पाया था.

पलामूः अग्निपथ भर्ती योजना के विरोधी आंच पलामू तक पहुंच गई है. जिले के युवा सड़कों पर उतर गए हैं. युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अप एंड डाउनलाइन को जाम कर दिया. रेलवे ट्रैक जाम करके जमकर नारेबाजी की. इससे पहले युवाओं ने नेशनल हाईवे 75 को जाम किया था. नेशनल हाईवे से हटने के बाद युवा रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाया.


बता दें कि पलामू में अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जाम को हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया. जबकि युवाओं ने भी पुलिस बल को निशाने पर लेकर पत्थर फेंका. इधर एक मालगाड़ी के इंजन में तोड़फोड़ की गई है. करीब 45 मिनट तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने ट्रैक को जाम रखा था.

देखें वीडियो
पुलिस के लाठीचार्ज के बाद ट्रैक जाम हटा. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशनों पर तैनात हो गई है. शुक्रवार को युवाओं ने प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर रेडमा चौक को जाम कर दिया था. रेडमा चौक पर पुलिस द्वारा जाम हटाए जाने के बाद युवा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे. रेलवे ट्रैक जाम हटाए जाने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक परिचालन सामान्य नहीं हो पाया था.
Last Updated : Jun 17, 2022, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.