पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सुशीगंज गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक की शादी दो साल पहले हुई थी. उसकी पत्नी मायके चली गई थी. इसलिए वह काफी परेशान रहता था. युवक के कोई बच्चे नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में करीब 995 रुपये में मिलेगी स्पूतनिक वी वैक्सीन
फंदे से लटकी मिली युवक की लाश
मिली जानकारी के मुताबिक सुशीगंज गांव निवासी शुकुल भुइयां का बेटा राजू भुइंया का शव संदेहास्पद स्थिति में घर में ही फांसी पर झूलता हुआ मिला. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात वह खाना खाकर सोने गया था. शुक्रवार सुबह उसका शव घर पर रस्सी से झूलता हुआ मिला. स्थानीय लोगों और छत्तरपुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
छतरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय का कहना है कि आसपास के लोगों ने बताया कि राजू कुछ दिन पहले जहर खा लिया था. ग्रामीणों की मदद से उसकी जान बची थी. राजू का परिवार ईंट-भट्ठे में मजदूरी करता है. परिवार की माली हालत ठीक नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.