ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची पलामू, 1796 प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी

author img

By

Published : May 23, 2020, 1:24 PM IST

Updated : May 23, 2020, 6:57 PM IST

झारखंड के करीब 3500 प्रवासी मजदूर आंध्र प्रदेश के चित्तूर में फंसे थे, जिसकी घर वापसी के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार को पत्र लिखा था. ईटीवी भारत ने भी मजदूरों की हालात को लेकर इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लिया गया.

आंध्र प्रदेश से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची पलामू
Workers special train reached Palamu from Andhra Pradesh

पलमू: आंध्र प्रदेश के चित्तूर से 1796 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां सभी की स्क्रीनिंग की गई. वहां से सभी को चियांकि हवाई अड्डा ले जाया गया, जहां से उन्हें उनके गृह जिला भेजा गया.

देखें पूरी खबर

35 हजार के करीब पलामू पहुंचे प्रवासी मजदूर

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में फंसे करीब 3500 मजदूरों की झारखंड वापसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार को पत्र लिखा था. ईटीवी भारत ने भी मजदूरों की हालत को लेकर इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लिया गया. पलामू में अब तक 20 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंच चुकी है. वहीं, गुजरात के भरूच से शनिवार रात और रविवार को बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंचेगी. ट्रेन से अब तक 35 हजार के करीब प्रवासी मजदूर पलामू पहुंचे हैं. जिसमें से 20 हजार के करीब पलामू जिले के हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः अग्निशमन मुख्यालय में लगी आग, कॉन्फ्रेंस रूम को नुकसान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आंध्र प्रदेश से झारखंड के अन्य जिलों में पहुंचने वाले मजदूरों की संख्या

आंध्र प्रदेश के चित्तूर से अभी तक बोकारो के 100, चतरा के 24, देवघर के 61, धनबाद के 23, दुमका के 68, पूर्वी सिंहभूम के 82, गढ़वा के 337, गिरीडीह के 136, गोड्डा के 59, गुमला के 17, हजारीबाग के 65, जामताड़ा के 45, खूंटी के 6, कोडरमा के 44, लातेहार के 90, लोहरदगा के 65, पाकुड़ के 93, पलामू के 319, रामगढ़ के 4, रांची के 86,साहेबगंज के 7, सरायकेला के 10, सिमडेगा के 26 और पश्चिमी सिंहभूम के 29 प्रवासी मजदूर पलामू पहुंचे हैं.

पलमू: आंध्र प्रदेश के चित्तूर से 1796 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां सभी की स्क्रीनिंग की गई. वहां से सभी को चियांकि हवाई अड्डा ले जाया गया, जहां से उन्हें उनके गृह जिला भेजा गया.

देखें पूरी खबर

35 हजार के करीब पलामू पहुंचे प्रवासी मजदूर

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में फंसे करीब 3500 मजदूरों की झारखंड वापसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार को पत्र लिखा था. ईटीवी भारत ने भी मजदूरों की हालत को लेकर इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लिया गया. पलामू में अब तक 20 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंच चुकी है. वहीं, गुजरात के भरूच से शनिवार रात और रविवार को बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंचेगी. ट्रेन से अब तक 35 हजार के करीब प्रवासी मजदूर पलामू पहुंचे हैं. जिसमें से 20 हजार के करीब पलामू जिले के हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः अग्निशमन मुख्यालय में लगी आग, कॉन्फ्रेंस रूम को नुकसान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आंध्र प्रदेश से झारखंड के अन्य जिलों में पहुंचने वाले मजदूरों की संख्या

आंध्र प्रदेश के चित्तूर से अभी तक बोकारो के 100, चतरा के 24, देवघर के 61, धनबाद के 23, दुमका के 68, पूर्वी सिंहभूम के 82, गढ़वा के 337, गिरीडीह के 136, गोड्डा के 59, गुमला के 17, हजारीबाग के 65, जामताड़ा के 45, खूंटी के 6, कोडरमा के 44, लातेहार के 90, लोहरदगा के 65, पाकुड़ के 93, पलामू के 319, रामगढ़ के 4, रांची के 86,साहेबगंज के 7, सरायकेला के 10, सिमडेगा के 26 और पश्चिमी सिंहभूम के 29 प्रवासी मजदूर पलामू पहुंचे हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 6:57 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.