ETV Bharat / state

पलामू में महिला ने कुएं में फेंक कर अपनी दो बेटियों को मार डाला, जानिए क्यों - पलामू में हत्या

woman-killed-her-two-daughters-in-palamu
पलामू में महिला ने कुएं में फेंक कर अपनी दो बेटियों को मार डाला
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 1:24 PM IST

10:10 June 27

महिला ने की हत्या

पलामूः कभी-कभी हालात इतने खराब हो जाते हैं, कि इंसान यह नहीं समझ पाता है कि वो जो कर रहा है वह सही है या फिर गलत. इन हालातों में अक्सर इंसान ऐसे कदम उठा लेता है, जिससे केवल उसका नुकसान ही होता है. ऐसा ही कुछ हुआ पलामू में जहां प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपनी दो बेटियों को मार डाला.

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: पुरूष के खाता में महिला का आधार लिंक कर निकाले पैसे, बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध

घटना पलामू जिले के कचनपुर की है. जहां महिला अनिता देवी ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है. महिला अपने मायके में ही रह रही थी.

दरअसल तीन बेटी होने के बाद अनिता के पति अर्जुन राम ने दूसरी शादी कर ली थी. जिसके बाद से अनिता लगातार प्रताड़ित हो रही थी. इससे आजिज हो कर उसने दो बेटियों को कुआं में फेंक दिया. जिससे दोनों बेटियों की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मां को हिरासत में ले लिया है. अनिता ने शनिवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया. रविवार के अहले सुबह ग्रामीणों ने देखा कि दो बच्चो का शव कुआं में तैर रहा है. बाद में दोनों बच्चो की पहचान अनिता देवी के 07 वर्षीय सोनम कुमारी और 05 वर्षीय बेटी परी कुमारी के रूप में हुई.

छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी मां अनिता देवी को हिरासत में लिया गया है.

2011 में अनिता की हुई थी शादी, बेटी होने के बाद किया जा रहा था प्रताड़ित

2011 में अनिता देवी की शादी नावाजयपुर थाना क्षेत्र अर्जुन राम के साथ हुई थी. शादी के बाद लगातार तीन बेटी हुई थी. तीन बेटी होने के बाद पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. 2019 में अर्जुन ने दूसरी शादी कर ली थी. पति की दूसरी शादी के बाद अनिता अपने मायके में रहने लगी थी. पति अर्जुन राम अनिता को कोई खर्चा नही दे रहा था, न ही अपने पास रखने को तैयार था. इसी से आहत होकर अनिता ने इस तरह का कदम उठाया घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम है.

10:10 June 27

महिला ने की हत्या

पलामूः कभी-कभी हालात इतने खराब हो जाते हैं, कि इंसान यह नहीं समझ पाता है कि वो जो कर रहा है वह सही है या फिर गलत. इन हालातों में अक्सर इंसान ऐसे कदम उठा लेता है, जिससे केवल उसका नुकसान ही होता है. ऐसा ही कुछ हुआ पलामू में जहां प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपनी दो बेटियों को मार डाला.

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: पुरूष के खाता में महिला का आधार लिंक कर निकाले पैसे, बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध

घटना पलामू जिले के कचनपुर की है. जहां महिला अनिता देवी ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है. महिला अपने मायके में ही रह रही थी.

दरअसल तीन बेटी होने के बाद अनिता के पति अर्जुन राम ने दूसरी शादी कर ली थी. जिसके बाद से अनिता लगातार प्रताड़ित हो रही थी. इससे आजिज हो कर उसने दो बेटियों को कुआं में फेंक दिया. जिससे दोनों बेटियों की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मां को हिरासत में ले लिया है. अनिता ने शनिवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया. रविवार के अहले सुबह ग्रामीणों ने देखा कि दो बच्चो का शव कुआं में तैर रहा है. बाद में दोनों बच्चो की पहचान अनिता देवी के 07 वर्षीय सोनम कुमारी और 05 वर्षीय बेटी परी कुमारी के रूप में हुई.

छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी मां अनिता देवी को हिरासत में लिया गया है.

2011 में अनिता की हुई थी शादी, बेटी होने के बाद किया जा रहा था प्रताड़ित

2011 में अनिता देवी की शादी नावाजयपुर थाना क्षेत्र अर्जुन राम के साथ हुई थी. शादी के बाद लगातार तीन बेटी हुई थी. तीन बेटी होने के बाद पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. 2019 में अर्जुन ने दूसरी शादी कर ली थी. पति की दूसरी शादी के बाद अनिता अपने मायके में रहने लगी थी. पति अर्जुन राम अनिता को कोई खर्चा नही दे रहा था, न ही अपने पास रखने को तैयार था. इसी से आहत होकर अनिता ने इस तरह का कदम उठाया घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.