ETV Bharat / state

मोहम्मदगंज भीम बराज से नहीं हो रही है पानी की सप्लाई, किसानों में आक्रोश - मोहम्मदगंज भीम बराज से नहीं हो रही है पानी की सप्लाई

पलामू के उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के मोहम्मदगंज भीम बराज से पलामू और बिहार के औरंगाबाद के कई क्षेत्रों तक सिंचाई के लिए पानी जाता है. इस नहर के चार जगहों पर पुल निर्माण के लिए नहर में ही डायवर्जन बना दिया गया है. नतीजा यह है कि अभी तक नहर से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है.

मोहम्मदगंज भीम बराज से नहीं हो रहा है पानी का सप्लाई
water-not-supplying-from-mohammadganj-bhim-barage
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:56 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 6:57 AM IST

पलामू: झारखंड-बिहार के 1.79 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई का संकट उत्पन्न हो गया है, जिसमें करीब 54 हजार हेक्टेयर झारखंड की जमीन है, जबकि 1.25 लाख हेक्टेयर बिहार की है.

देखें स्पेशल खबर

नहर से नहीं हुई पानी की सप्लाई शुरू

पलामू के उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के मोहम्मदगंज भीम बराज से पलामू के मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद और बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर, अंबा कटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, देव और गया के टेकारी तक सिंचाई के लिए पानी जाता है. मोहम्मदगंज से निकल कर गया जाने वाली नहर के चार जगहों पर पूल निर्माण के लिए नहर में ही डायवर्जन बना दिया गया है. नतीजा यह है कि अभी तक नहर से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-होल्डिंग टैक्स में छूट मिलने के बाद रांची नगर निगम में दिखी लोगों की भीड़, अंतिम दिन 2.75 करोड़ रुपए टैक्स जमा

बिहार के किसानों ने कहा- करेंगे आंदोलन, खनिज ढुलाई करेंगे ठप

मोहम्मदगंज भीम बराज का जायजा लेने पलामू पहुंचे बिहार के किसानों ने कहा कि नहर के पानी को लेकर राजनीति हो रही है. इस नहर से बिहार को 90 और झारखंड को 10 प्रतिशत पानी ही मिलना था, लेकिन झारखंड को अधिक पानी मिल रहा है. किसानों ने कहा कि नहर को लेकर हो रही राजनीति के कारण बिहार के किसान परेशान हैं. किसानों ने कहा कि पानी की सप्लाई शुरू नहीं होती है तो वे झारखंड के खनिज को जीटी रोड पर नहीं आने देंगे और इसे लेकर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

झारखंड के किसानों को नहर के पानी की आस

झारखंड के किसानों ने नहर के पानी की आस में बिचड़ा गिराया है. उनका कहना है कि इस बार बारिश से उन्हें उम्मीद है, लेकिन सिंचाई के लिए वे नहर पर निर्भर है. नहर के पानी की आस में उन्होंने बिचड़ा गिराया है. नहर से पानी नहीं मिला तो बिचड़ा सुख जाएगा. मामले में जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौन है. उतर कोयल नहर परियोजना में झारखंड और बिहार दोनों की हिस्सेदारी है. अधिकारी मीडिया और किसान से कोई बात नहीं कर रहे हैं कि कब तक नहर से किसानों को पानी मिल पाएगा. उतर कोयल नहर परियोजना मंडल डैम से जुड़ी है. मंडल डैम से बिहार के किसानों को काफी उम्मीदें है, लेकिन परियोजना पर काम शुरू नहीं होने से वो निराश है.

पलामू: झारखंड-बिहार के 1.79 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई का संकट उत्पन्न हो गया है, जिसमें करीब 54 हजार हेक्टेयर झारखंड की जमीन है, जबकि 1.25 लाख हेक्टेयर बिहार की है.

देखें स्पेशल खबर

नहर से नहीं हुई पानी की सप्लाई शुरू

पलामू के उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के मोहम्मदगंज भीम बराज से पलामू के मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद और बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर, अंबा कटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, देव और गया के टेकारी तक सिंचाई के लिए पानी जाता है. मोहम्मदगंज से निकल कर गया जाने वाली नहर के चार जगहों पर पूल निर्माण के लिए नहर में ही डायवर्जन बना दिया गया है. नतीजा यह है कि अभी तक नहर से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-होल्डिंग टैक्स में छूट मिलने के बाद रांची नगर निगम में दिखी लोगों की भीड़, अंतिम दिन 2.75 करोड़ रुपए टैक्स जमा

बिहार के किसानों ने कहा- करेंगे आंदोलन, खनिज ढुलाई करेंगे ठप

मोहम्मदगंज भीम बराज का जायजा लेने पलामू पहुंचे बिहार के किसानों ने कहा कि नहर के पानी को लेकर राजनीति हो रही है. इस नहर से बिहार को 90 और झारखंड को 10 प्रतिशत पानी ही मिलना था, लेकिन झारखंड को अधिक पानी मिल रहा है. किसानों ने कहा कि नहर को लेकर हो रही राजनीति के कारण बिहार के किसान परेशान हैं. किसानों ने कहा कि पानी की सप्लाई शुरू नहीं होती है तो वे झारखंड के खनिज को जीटी रोड पर नहीं आने देंगे और इसे लेकर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

झारखंड के किसानों को नहर के पानी की आस

झारखंड के किसानों ने नहर के पानी की आस में बिचड़ा गिराया है. उनका कहना है कि इस बार बारिश से उन्हें उम्मीद है, लेकिन सिंचाई के लिए वे नहर पर निर्भर है. नहर के पानी की आस में उन्होंने बिचड़ा गिराया है. नहर से पानी नहीं मिला तो बिचड़ा सुख जाएगा. मामले में जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौन है. उतर कोयल नहर परियोजना में झारखंड और बिहार दोनों की हिस्सेदारी है. अधिकारी मीडिया और किसान से कोई बात नहीं कर रहे हैं कि कब तक नहर से किसानों को पानी मिल पाएगा. उतर कोयल नहर परियोजना मंडल डैम से जुड़ी है. मंडल डैम से बिहार के किसानों को काफी उम्मीदें है, लेकिन परियोजना पर काम शुरू नहीं होने से वो निराश है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.