ETV Bharat / state

पलामू: मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सलियों ने बच्चों को बनाया ढाल, 2 नक्सलियों को लगी गोली

पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सालमदिरी जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबल और JJMP के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से 100-100 राउंड से अधिक गोलियां चली. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान JJMP ने बच्चों को ढाल बनाया था.

encounter-in-palamu
पलामू में मुठभेड़
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:15 PM IST

पलामू: जिले के पांकी सालिमदीरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सलियों ने बच्चों को ढाल बना लिया, जिस कारण सुरक्षाबल नक्सलियों को मार नहीं पाए. बच्चों को ढाल बना कर मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सली फरार हो गए.

देखिए पूरी खबर

पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सालमदिरी जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबल और JJMP के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोनों तरफ से 100-100 राउंड से अधिक गोलियां चली थी. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान JJMP ने बच्चों को ढाल बनाया था. JJMP के नक्सली बच्चों से अपने कैंप को साफ करवा रहे थे. करीब आधा दर्जन बच्चे मौके पर मौजूद थे, जो स्थानीय गांव के थे.

मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को लगी गोली

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी के JJMP के कमांडर महेश और विकास का दस्ता रुका हुआ है. इसी सूचना के आलोक में प्रभारी अभियान एसपी आईपीएस के विजय शंकर और सीआरपीएफ 134 बटालियन के टुआइसी टीए पैंते के नेतृत्व टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देख JJMP के संतरी ने फायरिंग की. जवाब में सीआरपीएफ 134 बटालियन और पुलिस ने भी फायरिंग किया. सुरक्षाबल जैसे ही आगे बढ़े देखा कि टीम के साथ बच्चे भी है. इसके बाद फायरिंग रोक दी गई.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

एसपी ने बताया कि नक्सलियों की संख्या 15 के करीब थी, जो हथियार बरामद हुए हैं उस पर गोलियों के निशान है और पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि दो नक्सलियों को गोली लगी है. इलाके में सर्च अभियान जारी है. मौके से एक लड़की भी भागती हुई देखी गई है.

पलामू: जिले के पांकी सालिमदीरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सलियों ने बच्चों को ढाल बना लिया, जिस कारण सुरक्षाबल नक्सलियों को मार नहीं पाए. बच्चों को ढाल बना कर मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सली फरार हो गए.

देखिए पूरी खबर

पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सालमदिरी जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबल और JJMP के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोनों तरफ से 100-100 राउंड से अधिक गोलियां चली थी. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान JJMP ने बच्चों को ढाल बनाया था. JJMP के नक्सली बच्चों से अपने कैंप को साफ करवा रहे थे. करीब आधा दर्जन बच्चे मौके पर मौजूद थे, जो स्थानीय गांव के थे.

मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को लगी गोली

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी के JJMP के कमांडर महेश और विकास का दस्ता रुका हुआ है. इसी सूचना के आलोक में प्रभारी अभियान एसपी आईपीएस के विजय शंकर और सीआरपीएफ 134 बटालियन के टुआइसी टीए पैंते के नेतृत्व टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देख JJMP के संतरी ने फायरिंग की. जवाब में सीआरपीएफ 134 बटालियन और पुलिस ने भी फायरिंग किया. सुरक्षाबल जैसे ही आगे बढ़े देखा कि टीम के साथ बच्चे भी है. इसके बाद फायरिंग रोक दी गई.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

एसपी ने बताया कि नक्सलियों की संख्या 15 के करीब थी, जो हथियार बरामद हुए हैं उस पर गोलियों के निशान है और पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि दो नक्सलियों को गोली लगी है. इलाके में सर्च अभियान जारी है. मौके से एक लड़की भी भागती हुई देखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.