पलामू: जिले में बिजली के तार में फंसने से दूल्हे के जीजा और चाचा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक अन्य रिश्तेदार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना पलामू के मनातू थाना क्षेत्र स्थित जमुआ पूल के पास की है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के परसही से एक बारात बुधवार को गया के बांकेबाजार के लिए निकली थी. जिस बस से बारात निकली थी, उस पर करीब 50 बाराती सवार थे. बस के छत पर रखे सामान की देख-रेख के लिए दूल्हे के चाचा मुनारिक महतो, जीजा शंकर कुमार और अन्य कुछ लोग छत पर बैठे थे. इसी दौरान मनातू के जमुआ पूल के पास हाई वोल्टेज तार के नीचे एक सपोर्ट के लिए तार लगी थी, जिसमें तीन लोगों का गर्दन फंस गया.
ये भी पढ़ें-प्रदूषण नियंत्रण पर मोदी सरकार : कुछ कदम चले, मीलों चलना बाकी
जब तक लोग चिल्लाते और बस रुकती ये लोग उसकी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही चाचा का गला कट गया और उनकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में दुल्हे के जीजा की मौत हो गई. वहीं अन्य एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.