जामताड़ा: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी की जामताड़ा उम्मीदवार सीता सोरेन पर विवादित टिप्पणी की थी. हालांकि इरफान अंसारी ने चुनाव के वक्त और उसके बाद भी लगातार सफाई दी कि उन्होंने कभी भी सीता सोरेन के लिए आपत्तिजनत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है.
इरफान ने फिर कहा कि वह किसी को अपमान नहीं कर सकते
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने चुनाव के समय भाजपा के प्रत्याशी सीता सोरेन को लेकर हुए विवाद पर एक बार फिर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह किसी को भी अपमान नहीं कर सकते हैं. वह राजनीति में सेवा और सम्मान करने के लिए ही आए हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि वह फुरकान अंसारी के बेटे हैं किसी का अपमान कर ही नहीं सकते.
सीता सोरेन थी भाजपा प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव में जामताड़ा विधानसभा से सीता सोरेन भाजपा के प्रत्याशी थी और इंडिया गठबंधन की तकफ से इरफान अंसारी कांग्रेस के प्रत्याशी थे. चुनाव के दौरान विवाद हुआ कि इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को लेकर टिप्पणी की है. इसे लेकर चुनाव के दौरान खूब बवाल मचा था. यहां तक की सीता सोरेन ने इसे लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत तक दर्ज कराई. बीजेपी ने चुनाव में इसे मुद्दा भी बनाया.
मिहिजाम में एक शिलान्यास समारोह में पहुंचे थे मंत्री इरफान अंसारी
मिहिजाम में एक शिलान्यास समारोह में मंत्री इरफान अंसारी शिलान्यास करने पहुंचे थे. जहां एक पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के पश्चात समारोह में संबोधित करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने यहीं पर सीता सोरेन को लेकर हुए विवाद के बारे में सफाई दी.
यहां स्वास्थ्य मंत्री ने फिर दोहराया के स्वास्थ्य मंत्री हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था का सुधार करेंगे. इसके साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग में 2G सेवा को खत्म कर 4G सेवा लागू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका टेंडर भी कर दिया है. इरफान अंसारी ने यहां मंईयां सम्मान योजना की भी जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ें:
अपमान मामले में कितनी सही हैं सीता सोरेन!, इरफान अंसारी ने रखी अपनी बात