ETV Bharat / state

वित्त मंत्री का बजट और सस्ती रसोई गैस पर बयान! सुनिए, क्या कहा उन्होंने - JHARKHAND BUDGET

लोहरदगा में एथलेटिक मीट के समापन समारोह में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झारखंड बजट और सस्ती रसोई गैस पर बड़ी बात कही है.

Finance Minister Radhakrishna Kishore statement on Jharkhand budget and cheap cooking gas In Lohardaga
एथलीट मीट के समारोह को संबोधित करते वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2025, 9:18 PM IST

लोहरदगा: जिला में रविवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का समापन हुआ. इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शामिल हुए. वित्त मंत्री ने मीडिया से बात की और उन्होंने झारखंड सरकार के बजट और सस्ता गैस सिलेंडर को लेकर महत्वपूर्ण बातें कहीं.

साथी दलों के साथ बैठक कर बनेगी रणनीति

लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलीट मीट का आयोजन किया गया, इसका समापन रविवार को हुआ है. सीनियर पुरुष वर्ग में लोहरदगा 117 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना है. महिला वर्ग में पलामू ओवरऑल चैंपियन बनी है जबकि बेस्ट एथलीट में पुरुष वर्ग में विवेक कुमार और महिला वर्ग में आकांक्षा कुमारी विजेता बने हैं. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शामिल हुए. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का बयान (ETV Bharat)

वित्त मंत्री ने झारखंड सरकार के बजट को लेकर कहा कि यह बजट आम आदमी का बजट होगा, यह अबुआ बजट होगा. हम ऐसा बजट बनाना चाह रहे हैं, जो आम आदमी के हित में हो. सभी धर्म, सामुदायिक का विकास करने वाला हो. इसको लेकर हम तैयारी कर रहे हैं. यह बजट राज्य के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा. वहीं सस्ती रसोई गैस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया है, उसको पूरा करने को लेकर हम ठोस रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि हम सभी घटक दलों के साथ बैठक करते हुए इस पर ठोस रणनीति तय करेंगे कि कैसे हम लोगों को सस्ता गैस सिलेंडर दे सकते हैं. उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण बातें भी कही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार विकास को लेकर तेजी से कम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बजट की तैयारी में सरकार, जानिए इस बार क्या होगा खास

इसे भी पढ़ें- 450 रुपये में एलपीजी और 3200 एमएसपी का वादा भूल गये वित्त मंत्री! बचाव में उतरा झामुमो, भाजपा ने की घेराबंदी

इसे भी पढ़ें- 450 रुपये की रसोई गैस और 3200 रु. एमएसपी के लिए करना होगा इंतजार! जानिए, वित्त मंत्री ने ऐसा क्यों कहा

लोहरदगा: जिला में रविवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का समापन हुआ. इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शामिल हुए. वित्त मंत्री ने मीडिया से बात की और उन्होंने झारखंड सरकार के बजट और सस्ता गैस सिलेंडर को लेकर महत्वपूर्ण बातें कहीं.

साथी दलों के साथ बैठक कर बनेगी रणनीति

लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलीट मीट का आयोजन किया गया, इसका समापन रविवार को हुआ है. सीनियर पुरुष वर्ग में लोहरदगा 117 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना है. महिला वर्ग में पलामू ओवरऑल चैंपियन बनी है जबकि बेस्ट एथलीट में पुरुष वर्ग में विवेक कुमार और महिला वर्ग में आकांक्षा कुमारी विजेता बने हैं. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शामिल हुए. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का बयान (ETV Bharat)

वित्त मंत्री ने झारखंड सरकार के बजट को लेकर कहा कि यह बजट आम आदमी का बजट होगा, यह अबुआ बजट होगा. हम ऐसा बजट बनाना चाह रहे हैं, जो आम आदमी के हित में हो. सभी धर्म, सामुदायिक का विकास करने वाला हो. इसको लेकर हम तैयारी कर रहे हैं. यह बजट राज्य के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा. वहीं सस्ती रसोई गैस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया है, उसको पूरा करने को लेकर हम ठोस रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि हम सभी घटक दलों के साथ बैठक करते हुए इस पर ठोस रणनीति तय करेंगे कि कैसे हम लोगों को सस्ता गैस सिलेंडर दे सकते हैं. उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण बातें भी कही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार विकास को लेकर तेजी से कम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बजट की तैयारी में सरकार, जानिए इस बार क्या होगा खास

इसे भी पढ़ें- 450 रुपये में एलपीजी और 3200 एमएसपी का वादा भूल गये वित्त मंत्री! बचाव में उतरा झामुमो, भाजपा ने की घेराबंदी

इसे भी पढ़ें- 450 रुपये की रसोई गैस और 3200 रु. एमएसपी के लिए करना होगा इंतजार! जानिए, वित्त मंत्री ने ऐसा क्यों कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.