ETV Bharat / state

सोहराय मिलन समारोह में मांदर के थाप पर झुमे शिक्षा मंत्री, कहा- आदिवासी समाज के लिए योजनाएं धरातल पर ला रही सरकार - SOHRAI FESTIVAL

हजारीबाग में सोहराय पर्व को लेकर आयोजित मिलन समारोह में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए.

Education Minister Ramdas Soren attended Sohrai Milan ceremony in Hazaribag
सोहराय पर्व के मिलन समारोह में शामिल मंत्री समेत अन्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2025, 8:12 PM IST

बरकट्ठा,हजारीबागः झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रविवार को बरकट्ठा पहुंचे. मंत्री भारत जगत परगना के द्वारा आयोजित सोहराय पर्व मिलन समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री मांदर की ताप पर जमकर झूमे. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

मंत्री रामदास सोरेन ने जिला के साथ-साथ प्रदेशवासियों को सोहराय पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व का महत्व आदिवासी समाज में काफी है. आदिवासी समाज के लोग खेती करते हैं, गेंहू, चावल, मकई की अच्छी उपज होती है तो उसके लिए सोहराय पर्व मानते हैं. आदिवासी समाज के लिए मवेशी की मदद से खेती करते हैं तो इस अवसर पर उनकी भी पूजा की जाती है.

हजारीबाग के बरकट्ठा में सोहराय मिलन समारोह (ETV Bharat)

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन चुनाव में किए गए वायदों को एक-एक करके लागू कर रहे हैं. चुनाव के पहले किए गए वादों में महिलाओं को मंईयां सामान योजना के तहत हर माह 2500 भेजा जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी कई कार्य हो रहे हैं. शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है, सभी वर्ग को शिक्षा देने के लिए सरकार भी वचनबद्ध है. प्रदेश के लोगों रोजगार देने के लिए सरकार कई योजनाएं चल रही हैं.

मंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सभी लोगों को मिले इसके लिए सरकार के मंत्री दिन रात काम में लगे हुए हैं. आने वाले दिनों में इसका असर भी देखने को मिलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जेएमएम नेता संजीव बेदिया के अलावा जिले भर के भारत जगत मांझी परगना के लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- पांच दिनों तक मनाया जाता है सोहराय पर्व, अलग-अलग दिनों का है अपना-अपना महत्व

इसे भी पढ़ें- झारखंड के स्पीकर ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, राज्य में सोहराय, टुसू और मकर संक्रांति की धूम

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में सोहराय पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी, कहा-संस्कृति ही आदिवासियों की पहचान

बरकट्ठा,हजारीबागः झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रविवार को बरकट्ठा पहुंचे. मंत्री भारत जगत परगना के द्वारा आयोजित सोहराय पर्व मिलन समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री मांदर की ताप पर जमकर झूमे. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

मंत्री रामदास सोरेन ने जिला के साथ-साथ प्रदेशवासियों को सोहराय पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व का महत्व आदिवासी समाज में काफी है. आदिवासी समाज के लोग खेती करते हैं, गेंहू, चावल, मकई की अच्छी उपज होती है तो उसके लिए सोहराय पर्व मानते हैं. आदिवासी समाज के लिए मवेशी की मदद से खेती करते हैं तो इस अवसर पर उनकी भी पूजा की जाती है.

हजारीबाग के बरकट्ठा में सोहराय मिलन समारोह (ETV Bharat)

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन चुनाव में किए गए वायदों को एक-एक करके लागू कर रहे हैं. चुनाव के पहले किए गए वादों में महिलाओं को मंईयां सामान योजना के तहत हर माह 2500 भेजा जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी कई कार्य हो रहे हैं. शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है, सभी वर्ग को शिक्षा देने के लिए सरकार भी वचनबद्ध है. प्रदेश के लोगों रोजगार देने के लिए सरकार कई योजनाएं चल रही हैं.

मंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सभी लोगों को मिले इसके लिए सरकार के मंत्री दिन रात काम में लगे हुए हैं. आने वाले दिनों में इसका असर भी देखने को मिलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जेएमएम नेता संजीव बेदिया के अलावा जिले भर के भारत जगत मांझी परगना के लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- पांच दिनों तक मनाया जाता है सोहराय पर्व, अलग-अलग दिनों का है अपना-अपना महत्व

इसे भी पढ़ें- झारखंड के स्पीकर ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, राज्य में सोहराय, टुसू और मकर संक्रांति की धूम

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में सोहराय पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी, कहा-संस्कृति ही आदिवासियों की पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.