जमशेदपुरः लोहनगरी के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने झारखंड बजट पेश करने से पूर्व अपनी नसीहत दी है. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार को केंद्र से समन्वय बनाने की जरूरत है.
एनडीए गठबंधन के जदयू विधायक सरयू राय बिष्टुपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में रविवार शाम मीडिया से बातचीत के दौरान झारखंड बजट पर अपनी बातों को साझा किया. विधायक सरयू राय ने झारखंड सरकार द्वारा बजट पेश किए जाने से पूर्व हेमंत सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को राज्यहित के लिए केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाने की जरुरत है, जिससे झारखंड की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके.
विधायक सरयू राय ने कहा कि बजट से पूर्व राज्य के वित्त मंत्री कह रहे हैं कि इस बार काफी लोकप्रिय बजट होगा, जिसका कोई तर्क नहीं नहीं है. क्योंकि राज्य सरकार के बजट से इनकम टैक्स कटौती या विदेश नीति की बाते नहीं आएगी. उन्होंने सरकार को कठोर बजट बनाने की सलाह दी है और मंईयां सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि बजट ऐसा हो जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो.
ऐसा करने के लिए राज्य सरकार के सभी प्रशासन तंत्र बजट में आवंटित राशि को खर्च करने में क्षमता हासिल करें. लेकिन केंद्र द्वारा विकास के लिए भेजी गयी राशि का उपयोग नहीं होने से वे लैप्स हो जाते हैं. प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण केंद्र की सहायता राशि का लाभ राज्य नहीं उठा पा रहा है. सरकार को राज्य के व्यवसायिक संगठन विशेषज्ञओं के अलावा सभी विभाग से राय लेने की जरुरत है.
व्यवस्था लचर होने के कारण कई विभाग की बड़ी राशि दिसंबर 2024 में ही सरेंडर हो गया है जबकि बजट में अभी तीन माह बाकी था. यह कहा जा रहा है कि मंईयां सम्मान योजना के लिए पैसा सरेंडर कराया जा रहा है. वहीं चार माइंस के चालू होने के मामले में विधायक ने कहा कि यह केंद्र सरकार की देन है राज्य सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है. राज्य की आर्थिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार से तलवार लेकर लड़ने की नहीं बल्कि समन्वय बनाने की जरुरत है.
इसे भी पढे़ं- वित्त मंत्री का बजट और सस्ती रसोई गैस पर बयान! सुनिए, क्या कहा उन्होंने
इसे भी पढ़ें- बजट की तैयारी में सरकार, जानिए इस बार क्या होगा खास
इसे भी पढ़ें- झारखंड का बजट: किसानों के लिए असफल योजनाओं को किया जाएगा ड्रॉप, शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा- बीज वितरण में गड़बड़ी की होगी जांच