सिमडेगा: जिला में केरसई थाना क्षेत्र के करंगागुड़ी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चेचिस ने रविवार को देर शाम स्कूटी सवार युवकों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चौथा युवक गंभीर रूप से घायल है.
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केरसई थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. मृतकों में अभिषेक तिग्गा (कुरडेग परकला अंबाटोली निवासी), आशीष लकड़ा (सेवई खूंटी टोली निवासी) और विक्रम बिलुंग (सेवई रूगड़ा बहार निवासी) शामिल है. वहीं गंभीर रूप से घायल अमन तिग्गा को सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. हालांकि इसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार युवक स्कूटी से कुरडेग परकला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान करंगागुड़ी के समीप चेचिस ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं घायल को बेहतर इलाज दिलाने की बात कही. इधर घटना के संबंध में थाना प्रभारी रामनाथ राम ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हुई है, वहीं एक घायल को सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक दो पहिया वाहन बरामद किया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिमडेगा सिविल सर्जन रामदास पासवान स्वयं सदर अस्पताल पहुंचकर घायल को समुचित इलाज देने के लिए प्रयास करते दिखे. इलाज के दौरान वे मौजूद रहकर स्थिति की जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की और कांग्रेस नेता शिशिर मिंज घायल के इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है.
इसे भी पढे़ं- हजारीबाग में सड़क हादसे में तीन की मौत, यात्री बस पलटने से हुआ हादसा
इसे भी पढ़ें- लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार तीन युवकों की मौत
इसे भी पढे़ं- लोहरदगा में फिर रफ्तार ने बरपाया कहर, 3 लोगों की मौत