ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस विशेष: कर्तव्य पथ पर झारखंड का गौरव बनेंगी छात्राएं, रोस्ट्रम में पाइप बैंड का करेंगी प्रदर्शन - JHARKHAND GIRLS ON KARTAVYA PATH

गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्राएं कर्तव्य पथ पर झारखंड का गौरव बनेंगी. ये रोस्ट्रम में पाइप बैंड का प्रदर्शन करेंगी.

Jharkhand Girls on Kartavya Path
पाइप बैंड बजाने वाले छात्राएं (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2025, 10:14 PM IST

रांची: गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंहभूम की छात्राओं के दल को रोस्ट्रम में प्रदर्शन करने का गौरवशाली अवसर मिला है.

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में सभी विभागों को पत्र भेजकर दिनांक 26 जनवरी, 2025 को रोस्ट्रम और विजय चौक पर प्रदर्शन के लिए चुने गए देश के 3 स्कूलों के छात्रों के फोटो पहचान पत्र को तत्काल जारी करने का निर्देश दिया है. झारखंड के इस गौरवशाली उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने शुभकामनाएं दी हैं. राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग साल 2015 से राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड रोस्ट्रम में झारखंड के पाइप बैंड को शामिल कराने के लिए प्रयासरत था.

Jharkhand Girls on Kartavya Path
पाइप बैंड बजाने वाले छात्राएं (ईटीवी भारत)

2015 से झारखंड कर रहा था प्रयास

राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड रोस्ट्रम में प्रदर्शन के लिए झारखंड का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग लगातार प्रयासरत था. विभागीय स्तर पर लगातार टीमों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया गया, मगर 2024 तक झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर कभी नहीं मिल पाया था. गुवाहाटी में आयोजित हुए जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के बाद झारखंड की बालिका पाइप बैंड टीम का राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता एवं रोस्ट्रम में प्रदर्शन के लिए चयन हुआ, तो झारखंड के दस वर्षो का सार्थक प्रयास साकार होते सपने में बदल गया.

चयनित छात्राओं का डिटेल

जोनल पुरस्कार विजेता सह राष्ट्रीय पाइप बैंड प्रतियोगिता के लिए चयनित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंहभूम की छात्राओं के पाइपर बैंड दल ने दिनांक 22 दिसंबर, 2024 को गुवाहाटी में आयोजित जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला था. अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

20 जनवरी, 2025 को आनंद विहार ट्रेन से सभी छात्राएं अपनी शिक्षिका और कोच के साथ दिल्ली जाएंगी. दिल्ली में 24 और 25 जनवरी, 2025 को फाइनल प्रतियोगिता होगी. इसके बाद दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के रोस्ट्रम में यह दल बैंड प्रस्तुति देंगी. रोस्ट्रम में बालिका पाइप बैंड प्रस्तुति के लिए पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा का चयन हुआ है.

झारखंड के इस बैंड दल में पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, वर्षा रानी मांझी, साधना महतो, सुभद्रा कर्मकार, रुपाली टुडू, परमिला महतो, रुमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषा रानी सोरेन, पल्लवी महतो, इबिल हांसदा, सुकर्माणि सोरेन, बरनाली मांझी शामिल हैं. यह सभी पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा में कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राएं हैं. इनके साथ शिक्षिका सारो हांसदा, बैंड मास्टर प्रेम राणा, समन्वयक चंद्रदेव सिंह, पंजाब रेजीमेंट सेंटर के हवलदार जनरल सिंह और अमर वीर सिंह भी दल में शामिल होंगे.

आईडी कार्ड बनाने के निर्देश

रक्षा मंत्रालय ने संबंधित विभागों को पत्र भेजा है. पत्र में रोस्ट्रम (Rostrum) पर प्रदर्शन के लिए पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंहभूम (बालिका पाइप बैंड ) और विजय चौक पर प्रदर्शन के लिए पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, बेलगावी छावनी, कर्नाटक (Boys Pipe Band) और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल वेस्ट पॉइंट, गंगटोक, पूर्वी सिक्किम (Girls Brass Band) के दल के छात्र-छात्राओं का फोटो आईडी कार्ड (प्रवेश पत्र) जारी करने के लिए विभागों को निर्देशित किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस को प्रवेश/फोटो आईडी पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली पुलिस को संबंधित सत्यापन के लिए यह सूची भेजने का भी निर्देश दिया गया है.

क्या है रोस्ट्रम?

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के समारोह में रोस्ट्रम वह मंच होता है, जहां देश के गणमान्य व्यक्ति, जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अन्य देशों से आये मुख्य अतिथि और अन्य अधिकारी परेड देखने के लिए उपस्थित होते हैं. यह मंच राजपथ (अब कर्तव्य पथ) पर स्थित होता है, और यहां से वे परेड के प्रदर्शन, जैसे बैंड की प्रस्तुति या झांकियां देखते हैं.

कैसे हुआ चयन ?

पाइप बैंड प्रतियोगिता का आयोजन सर्वप्रथम प्रखंड फिर जिला और राज्य स्तर पर किया गया. राज्य स्तर पर चयनित टीम को जोनल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला, जहां पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंघभूम की छात्राओं के पाइपर बैंड दल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी. रक्षा मंत्रालय हर साल 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल बैंड्स और सांस्कृतिक समूहों के प्रदर्शन के लिए स्कूलों का चयन करता है.

स्कूल बैंड्स की संगीत और परेड प्रदर्शन में गुणवत्ता के आधार पर उनका आकलन किया जाता है. इसमें उनके वादन कौशल, अनुशासन, और प्रस्तुति की सामूहिक क्षमता परखी जाती है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की बालिका बैंड टीम को सुरों की सटीकता, एकरूपता और अभ्यास के कारण चयनित किया गया.

रांची: गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंहभूम की छात्राओं के दल को रोस्ट्रम में प्रदर्शन करने का गौरवशाली अवसर मिला है.

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में सभी विभागों को पत्र भेजकर दिनांक 26 जनवरी, 2025 को रोस्ट्रम और विजय चौक पर प्रदर्शन के लिए चुने गए देश के 3 स्कूलों के छात्रों के फोटो पहचान पत्र को तत्काल जारी करने का निर्देश दिया है. झारखंड के इस गौरवशाली उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने शुभकामनाएं दी हैं. राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग साल 2015 से राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड रोस्ट्रम में झारखंड के पाइप बैंड को शामिल कराने के लिए प्रयासरत था.

Jharkhand Girls on Kartavya Path
पाइप बैंड बजाने वाले छात्राएं (ईटीवी भारत)

2015 से झारखंड कर रहा था प्रयास

राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड रोस्ट्रम में प्रदर्शन के लिए झारखंड का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग लगातार प्रयासरत था. विभागीय स्तर पर लगातार टीमों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया गया, मगर 2024 तक झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर कभी नहीं मिल पाया था. गुवाहाटी में आयोजित हुए जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के बाद झारखंड की बालिका पाइप बैंड टीम का राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता एवं रोस्ट्रम में प्रदर्शन के लिए चयन हुआ, तो झारखंड के दस वर्षो का सार्थक प्रयास साकार होते सपने में बदल गया.

चयनित छात्राओं का डिटेल

जोनल पुरस्कार विजेता सह राष्ट्रीय पाइप बैंड प्रतियोगिता के लिए चयनित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंहभूम की छात्राओं के पाइपर बैंड दल ने दिनांक 22 दिसंबर, 2024 को गुवाहाटी में आयोजित जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला था. अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

20 जनवरी, 2025 को आनंद विहार ट्रेन से सभी छात्राएं अपनी शिक्षिका और कोच के साथ दिल्ली जाएंगी. दिल्ली में 24 और 25 जनवरी, 2025 को फाइनल प्रतियोगिता होगी. इसके बाद दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के रोस्ट्रम में यह दल बैंड प्रस्तुति देंगी. रोस्ट्रम में बालिका पाइप बैंड प्रस्तुति के लिए पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा का चयन हुआ है.

झारखंड के इस बैंड दल में पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, वर्षा रानी मांझी, साधना महतो, सुभद्रा कर्मकार, रुपाली टुडू, परमिला महतो, रुमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषा रानी सोरेन, पल्लवी महतो, इबिल हांसदा, सुकर्माणि सोरेन, बरनाली मांझी शामिल हैं. यह सभी पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा में कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राएं हैं. इनके साथ शिक्षिका सारो हांसदा, बैंड मास्टर प्रेम राणा, समन्वयक चंद्रदेव सिंह, पंजाब रेजीमेंट सेंटर के हवलदार जनरल सिंह और अमर वीर सिंह भी दल में शामिल होंगे.

आईडी कार्ड बनाने के निर्देश

रक्षा मंत्रालय ने संबंधित विभागों को पत्र भेजा है. पत्र में रोस्ट्रम (Rostrum) पर प्रदर्शन के लिए पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंहभूम (बालिका पाइप बैंड ) और विजय चौक पर प्रदर्शन के लिए पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, बेलगावी छावनी, कर्नाटक (Boys Pipe Band) और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल वेस्ट पॉइंट, गंगटोक, पूर्वी सिक्किम (Girls Brass Band) के दल के छात्र-छात्राओं का फोटो आईडी कार्ड (प्रवेश पत्र) जारी करने के लिए विभागों को निर्देशित किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस को प्रवेश/फोटो आईडी पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली पुलिस को संबंधित सत्यापन के लिए यह सूची भेजने का भी निर्देश दिया गया है.

क्या है रोस्ट्रम?

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के समारोह में रोस्ट्रम वह मंच होता है, जहां देश के गणमान्य व्यक्ति, जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अन्य देशों से आये मुख्य अतिथि और अन्य अधिकारी परेड देखने के लिए उपस्थित होते हैं. यह मंच राजपथ (अब कर्तव्य पथ) पर स्थित होता है, और यहां से वे परेड के प्रदर्शन, जैसे बैंड की प्रस्तुति या झांकियां देखते हैं.

कैसे हुआ चयन ?

पाइप बैंड प्रतियोगिता का आयोजन सर्वप्रथम प्रखंड फिर जिला और राज्य स्तर पर किया गया. राज्य स्तर पर चयनित टीम को जोनल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला, जहां पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंघभूम की छात्राओं के पाइपर बैंड दल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी. रक्षा मंत्रालय हर साल 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल बैंड्स और सांस्कृतिक समूहों के प्रदर्शन के लिए स्कूलों का चयन करता है.

स्कूल बैंड्स की संगीत और परेड प्रदर्शन में गुणवत्ता के आधार पर उनका आकलन किया जाता है. इसमें उनके वादन कौशल, अनुशासन, और प्रस्तुति की सामूहिक क्षमता परखी जाती है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की बालिका बैंड टीम को सुरों की सटीकता, एकरूपता और अभ्यास के कारण चयनित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.