पलामूः कारोबारी का अपहरण कर छह लाख रुपये फिरौती वसूलने वाले दो अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Two criminals arrested in Palamu). दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें-खूंटी में डबल मर्डर, ग्राम प्रधान समेत दो की हत्या
20 मई को इन अपराधियों ने पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के गौरवा से योगेंद्र साव उर्फ करीमन का अपहरण कर लिया था. हालांकि अपहरणकर्ताओं ने योगेंद्र साव को तीन दिनों के बाद मुक्त कर दिया था. अपराधियों के चंगुल से छूटने के बाद योगेंद्र साव ने पुलिस से किसी प्रकार की फिरौती नहीं देने की बात कही थी, जबकि पुलिस घटना के बाद अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी. इधर पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घटना में शामिल दो अपराधी दिवाली के दौरान अपने घर पर आए हुए हैं.
इसी सूचना के आलोक में मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र मिश्रा, एसआई उमर खान के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी शुरू की. इस बीच पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र के चुनका में छापेमारी कर अपहरण के आरोपी विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तरहसी थाना क्षेत्र के ताल में छापेमारी कर उदेश यादव नाम मे अपराधी को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों ने पुलिस को कई घटनाओं की जानकारी (criminals arrested for kidnapping in Palamu) दी है. आरोपियों ने फिरौती वसूलने की भी बात स्वीकार की है. मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों दिवाली के दौरान घर में आए हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि अतिनक्सल प्रभावित गौरवा में योगेंद्र साव उर्फ करीमन दुकान चलाते हैं. छह की संख्या में अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था. पुलिस को सभी अपहरणकर्ताओं के नाम का पता चल गया है.