ETV Bharat / state

पलामूः ठेकेदार हत्याकांड के आरोप में दो गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में ठेकेदार दिनेश सिंह की हत्या में पुलिस ने उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. अशोक को लेस्लीगंज और मिथिलेश को सिरम से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पलामू
ठेकेदार हत्याकांड में गिरफ्तार दो आरोपी
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:15 AM IST

पलामूः जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में ठेकेदार दिनेश सिंह की हत्या में पुलिस ने उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि हत्या से पहले दिनेश सिंह अपने दोस्त अशोक सिंह और मिथिलेश सिंह के साथ थे. इसके बाद पुलिस ने अशोक को लेस्लीगंज और मिथिलेश को सिरम से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःडॉन डब्लू सिंह के घर की हुई कुर्की, कुणाल हत्याकांड में है मुख्य आरोपी

पिपराटांड़ थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन, गिरफ्तार दोनों आरोपियों से कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. अगले एक-दो दिनों में हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि दिनेश सिंह के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि लूटपाट की नीयत से हत्या की गई. ठेकेदार की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया था. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद शव उठाने पर राजी हुए थे.

पलामूः जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में ठेकेदार दिनेश सिंह की हत्या में पुलिस ने उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि हत्या से पहले दिनेश सिंह अपने दोस्त अशोक सिंह और मिथिलेश सिंह के साथ थे. इसके बाद पुलिस ने अशोक को लेस्लीगंज और मिथिलेश को सिरम से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःडॉन डब्लू सिंह के घर की हुई कुर्की, कुणाल हत्याकांड में है मुख्य आरोपी

पिपराटांड़ थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन, गिरफ्तार दोनों आरोपियों से कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. अगले एक-दो दिनों में हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि दिनेश सिंह के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि लूटपाट की नीयत से हत्या की गई. ठेकेदार की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया था. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद शव उठाने पर राजी हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.