पलामूः धनबाद रेल डिवीजन के डालटनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी का चक्का जाम हो गया है(blockade of goods train in Palamu). चक्का जाम होने के कारण करीब दो घंटे तक अपलाइन पर परिचालन प्रभावित रहा. चक्का जाम वाली बोगी को हटा कर यातायात को फिर से सुचारु किया गया.
जानकारी के अनुसार पतरातू के इलाके से कोयला लेकर मालगाड़ी जा रही थी. इस दौरान गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के पास रेल कर्मियों ने देखा कि मालगाड़ी का एक जाम हो गया है. जाम हो कर चक्का गर्म हो गया है. मालगाड़ी को गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद चक्का जाम वाले बोगी को काट कर अलग किया गया. कटे हुए हिस्से को अलग कर फिर से जोड़ कर मालगाड़ी को रवाना किया गया.
इस दौरान अप लाइन पर जीडीआर पैसेंजर, बीडीएम ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर करीब दो घंटे तक खड़ी रही. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चक्का जाम होने के बाद हीट हो गया था, रेल कर्मियों के नजर चक्का पर पड़ी थी. जिसके बाद बोगी को काटकर अलग कर दिया गया। फिलहाल कटी हुई बोगी गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी है. बोगी की मरम्मत के बाद पटरी से हटाई जाएगी. धनबाद रेल डिवीजन का सीआईसी सेक्शन जिसे हम सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर के नाम से भी जानते हैं. इस इलाके से प्रतिदिन 95 से 105 माल गाड़ियां गुजरती हैं. जबकि 36 से अधिक पैसेंजर और सुपर फास्ट ट्रेन गुजरती है. गढ़वा रोड जंक्शन से ही धनबाद रेल डिवीजन और मुगलसराय रेल डिवीजन अलग अलग होता है.