पलामूः संदिग्ध लोगों ने एक नक्सल संगठन के नाम पर पुल निर्माण में लगे ट्रैक्टर और बाइक को फूंक दिया है. आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के पास सिर्फ एक पिस्टल था. आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा है और लेवी के लिए धमकी दी है.
ये भी पढ़ेंः Naxal Attack in Jharkhand: लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, पोकलेन और ट्रैक्टर को जलाया
बता दें कि यह घटना पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के खूंटिसोत नदी की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार, बिश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन कर रहे हैं. घटना के पीछे नक्सली संगठन टीएसपीसी का हाथ है या नहीं इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. मौके से बरामद हुआ पर्चा भी संदिग्ध है.
दरसअल पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के खूंटिसोत नदी में पुल का निर्माण मां छिन्मस्तिका कंपनी द्वारा किया जा रहा है. शुक्रवार के सुबह आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोग मौके पर पंहुचे थे. संदिग्ध लोगों ने मौके पर मजदूरों से मोबाइल छीन लिया और उनके साथ हल्का बल प्रयोग भी किया है. मोबाइल छीनने के बाद उनलोगों ने आगजनी की घटना अंजाम दे दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. संदिग्ध लोगों के पास सिर्फ एक पिस्टल था. पुल निर्माण में लगी कंपनी को लेवी के लिए कोई कॉल नहीं गया था. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के पीछे शरारती तत्वों का हाथ है.
पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. घटना के पीछे नक्सल हैं या नहीं इसकी जांच की जा रही है. खूंटिसोत में पिछले कई महीनों से पुल का निर्माण किया जा रहा है, तीन महीने से ठेकदार को कोई भी कॉल नही गया था. आशंका जताई जा रही है कि लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया गया है.