ETV Bharat / state

पुलिस का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक हवलदार और दो जवान घायल - Palamu SP Chandan Kumar Sinha

पलामू में सड़क दुर्घटना हुई है. Satbarwa police station के पोखराहा में नेशनल हाईवे 75 पर Police Escort Vehicle Accident हुआ है. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें एक हवलदार और दो जवान शामिल हैं.

Three policemen injured in police escort vehicle accident in Palamu
पलामू
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 8:46 AM IST

पलामूः जिला में सतबरवा थाना क्षेत्र के पोखराहा में NH 75 पर पुलिस की एक एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी. इस हादसे में पुलिस के एक हवलदार और दो जवान जख्मी हो गए (Three policemen injured) हैं. सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां सबकी हालत खतरे से बाहर है, जख्मी सभी पुलिस कर्मी सतबरवा थाना में तैनात है. जानकारी के अनुसार सतबरवा थाना की पुलिस की एक टीम नेशनल हाइवे 75 पर एक न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े एक पदधिकारी को एस्कॉर्ट कर (accident of police vehicle) रहे थे.

इसे भी पढ़ें- हटिया स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक के बाद एक गिरे कई लोग, फिर क्या हुआ, देखिए VIDEO

इसी क्रम में सतबरवा थाना क्षेत्र के पोखराहा में नेशनल हाईवे 75 पर पुलिस की वाहन असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार (police escort vehicle accident) हो गयी. इस हादसे में हवलदार रामेश्वर सिंह सरदार, जवान धर्मेंद्र कुमार और दुर्गेश तिवारी जख्मी हो गए हैं. जख्मी हवलदार रामेश्वर सिंह सरदार सरायकेला के रहने वाले हैं जबकि जख्मी जवान धर्मेंद्र कुमार लेस्लीगंज के हरतुआ और दुर्गेश तिवारी पलामू के रहने वाले हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अन्य पुलिसकर्मी ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी और सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय सभी का हाल-चाल जानने के लिए एमएमसीएच पहुंचे.


पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा (Palamu SP Chandan Kumar Sinha) और अन्य पुलिस के वरीय अधिकारी ने जख्मी पुलिसकर्मियों के इलाज को लेकर कई निर्देश दिए हैं. जिस इलाके में दुर्घटना हुई है उस इलाके में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. बारिश के कारण रोड में कई जगह फिसलन हो गयी है और गड्ढों में पानी भर गया है. सतबरवा थाना के NH 75 पर दुबियाखाड़, लहलहे, पोखराहा में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने (Road accident in Palamu) के लिए इलाके में हाल ही में एक सर्वे भी किया गया है.

पलामूः जिला में सतबरवा थाना क्षेत्र के पोखराहा में NH 75 पर पुलिस की एक एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी. इस हादसे में पुलिस के एक हवलदार और दो जवान जख्मी हो गए (Three policemen injured) हैं. सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां सबकी हालत खतरे से बाहर है, जख्मी सभी पुलिस कर्मी सतबरवा थाना में तैनात है. जानकारी के अनुसार सतबरवा थाना की पुलिस की एक टीम नेशनल हाइवे 75 पर एक न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े एक पदधिकारी को एस्कॉर्ट कर (accident of police vehicle) रहे थे.

इसे भी पढ़ें- हटिया स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक के बाद एक गिरे कई लोग, फिर क्या हुआ, देखिए VIDEO

इसी क्रम में सतबरवा थाना क्षेत्र के पोखराहा में नेशनल हाईवे 75 पर पुलिस की वाहन असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार (police escort vehicle accident) हो गयी. इस हादसे में हवलदार रामेश्वर सिंह सरदार, जवान धर्मेंद्र कुमार और दुर्गेश तिवारी जख्मी हो गए हैं. जख्मी हवलदार रामेश्वर सिंह सरदार सरायकेला के रहने वाले हैं जबकि जख्मी जवान धर्मेंद्र कुमार लेस्लीगंज के हरतुआ और दुर्गेश तिवारी पलामू के रहने वाले हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अन्य पुलिसकर्मी ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी और सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय सभी का हाल-चाल जानने के लिए एमएमसीएच पहुंचे.


पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा (Palamu SP Chandan Kumar Sinha) और अन्य पुलिस के वरीय अधिकारी ने जख्मी पुलिसकर्मियों के इलाज को लेकर कई निर्देश दिए हैं. जिस इलाके में दुर्घटना हुई है उस इलाके में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. बारिश के कारण रोड में कई जगह फिसलन हो गयी है और गड्ढों में पानी भर गया है. सतबरवा थाना के NH 75 पर दुबियाखाड़, लहलहे, पोखराहा में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने (Road accident in Palamu) के लिए इलाके में हाल ही में एक सर्वे भी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.