ETV Bharat / state

पलामू में हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - पलामू में ओझा-गुणी के आरोप में हत्या

पलामू के छत्तरपुर में हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने इस कांड में अपना-अपना दोष स्वीकार किया.

Three accused of murder arrested in Palamu
पलामू में हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 4:32 PM IST

पलामू: जिले के पिंडराही गांव से 3 हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छतरपुर थाना क्षेत्र के पिंडराही गांव में 25 अक्टूबर को दिव्यांग कृष्णा सिंह की हत्या टांगी से कर दी गई थी. इसको लेकर परिजनों रामचंद्र सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर छत्तरपुर थाना में कांड दर्ज कराया गया था.

कांड अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त साहेब सिंह, बबन सिंह और धीरेंद्र सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह सभी छत्तरपुर थाना क्षेत्र के गांव पिंडराही से 30 अक्टूबर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इधर, डीएसपी शंभू कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने इस कांड में अपना-अपना दोष स्वीकार किया.

ये भी पढे़ं: कुमार जयमंगल ने किया जीत का दावा, कहा-पिता के अधूरे सपनों को करूंगा पूरा

अभियुक्तों ने बताया कि मृतक कृष्णा सिंह के पिता मुनेश्वर सिंह औझा गुणी करते थे, जिसके चलते अभियुक्तों के माता-पिता की पहले हत्या कर दी गयी थी. हाल के दिनों में मृतक के द्वारा ओझा-गुणी कर अभियुक्तों के परिवार के लोगों को परेशान किया जा रहा था. इसी से तंग आकर अभियुक्तों ने 25 अक्टूबर की रात कृष्णा सिह की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त साहेब सिंह के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी और खून लगा कपड़ा बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

पलामू: जिले के पिंडराही गांव से 3 हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छतरपुर थाना क्षेत्र के पिंडराही गांव में 25 अक्टूबर को दिव्यांग कृष्णा सिंह की हत्या टांगी से कर दी गई थी. इसको लेकर परिजनों रामचंद्र सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर छत्तरपुर थाना में कांड दर्ज कराया गया था.

कांड अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त साहेब सिंह, बबन सिंह और धीरेंद्र सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह सभी छत्तरपुर थाना क्षेत्र के गांव पिंडराही से 30 अक्टूबर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इधर, डीएसपी शंभू कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने इस कांड में अपना-अपना दोष स्वीकार किया.

ये भी पढे़ं: कुमार जयमंगल ने किया जीत का दावा, कहा-पिता के अधूरे सपनों को करूंगा पूरा

अभियुक्तों ने बताया कि मृतक कृष्णा सिंह के पिता मुनेश्वर सिंह औझा गुणी करते थे, जिसके चलते अभियुक्तों के माता-पिता की पहले हत्या कर दी गयी थी. हाल के दिनों में मृतक के द्वारा ओझा-गुणी कर अभियुक्तों के परिवार के लोगों को परेशान किया जा रहा था. इसी से तंग आकर अभियुक्तों ने 25 अक्टूबर की रात कृष्णा सिह की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त साहेब सिंह के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी और खून लगा कपड़ा बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.