ETV Bharat / state

पलामू में मिड डे मील को लेकर आपस में भिड़े शिक्षक, मामला पहुंचा थाना - प्रिंसिपल और शिक्षक आपस में भिड़े

पलामू के चौरा हाई स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक मध्याह्न भोजन विवाद को लेकर भीड़ गए. बताया जा रहा है कि मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत बीइइओ से की. इससे प्रिंसिपल नाराज होकर शिक्षक पर टिप्पणी करने लगे. इससे दोनों के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुआ है.

teacher of palamu
पलामू में मध्याह्न भोजन को लेकर आपस में भीड़े शिक्षक
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 10:40 PM IST

पलामूः गुरुवार को मध्याह्न भोजन के विवाद में स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक आपस में भिड़ गए. इस दौरान प्रिंसिपल और शिक्षक के बीज जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गई. स्थिति यह हुआ कि शिक्षकों के बीच हाथापाई होते देख छात्र-छात्राएं डर कर स्कूल से भाग गए. अब शिक्षकों के बीच हुए विवाद का मामला थाना पहुंच चुका है और पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःपलामूः फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी प्राप्त करने वाले शिक्षक पर एफआईआर

नीलाम्बर पिताम्बरपुर थाना क्षेत्र के चौरा हाई स्कूल के शिक्षक नादिम बल्खि ने मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रिंसिपल कमलेश पासवान को फोन पर बीईईओ से बात कराई. बीईईओ से बात खत्म होने के बाद इस बात को लेकर प्रिंसिपल आग बबूला हो गए और शिक्षक नादिम पर तरह तरह की टिप्पणी करने लगे. इस बीच दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया और गर्मागरम बहस होने बाद स्कूल परिसर में ही दोनों में हाथापाई होने लगी. जिससे परिसर में बच्चे काफी डर गए.

दोनों शिक्षकों के बीच विवाद होता देख स्कूल के अन्य शिक्षक भी पहुंचे और नादिम के समर्थन में आ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच गाली गलौज के साथ साथ हाथापाई शुरू हो गया. शिक्षकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ नीलाम्बर पीताम्बरपुर थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें धमकी देने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि शिक्षकों की ओर से शिकायत मिली है. शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है.

पलामूः गुरुवार को मध्याह्न भोजन के विवाद में स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक आपस में भिड़ गए. इस दौरान प्रिंसिपल और शिक्षक के बीज जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गई. स्थिति यह हुआ कि शिक्षकों के बीच हाथापाई होते देख छात्र-छात्राएं डर कर स्कूल से भाग गए. अब शिक्षकों के बीच हुए विवाद का मामला थाना पहुंच चुका है और पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःपलामूः फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी प्राप्त करने वाले शिक्षक पर एफआईआर

नीलाम्बर पिताम्बरपुर थाना क्षेत्र के चौरा हाई स्कूल के शिक्षक नादिम बल्खि ने मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रिंसिपल कमलेश पासवान को फोन पर बीईईओ से बात कराई. बीईईओ से बात खत्म होने के बाद इस बात को लेकर प्रिंसिपल आग बबूला हो गए और शिक्षक नादिम पर तरह तरह की टिप्पणी करने लगे. इस बीच दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया और गर्मागरम बहस होने बाद स्कूल परिसर में ही दोनों में हाथापाई होने लगी. जिससे परिसर में बच्चे काफी डर गए.

दोनों शिक्षकों के बीच विवाद होता देख स्कूल के अन्य शिक्षक भी पहुंचे और नादिम के समर्थन में आ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच गाली गलौज के साथ साथ हाथापाई शुरू हो गया. शिक्षकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ नीलाम्बर पीताम्बरपुर थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें धमकी देने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि शिक्षकों की ओर से शिकायत मिली है. शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 24, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.