पलामू: देश के पिछड़े जिलों में शामिल पलामू के लोगों का सपना बुधवार को पूरा हुआ. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉपिस्टल में बुधवार को पढ़ाई शुरू हो गई. इस दौरान एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक आलोक चौरसिया और राज्य के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने शिरकत की.
58 शिक्षकों की नियुक्ति
पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 70 छात्रों का नामांकन शुरू हुआ है. सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करेंगे. गुरुवार से सभी छात्रों का विधिवत क्लास शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले कॉलेज का उद्घाटन किया था. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने आधारभूत संरचना की कमी को बताते हुए पढ़ाई शुरू करने पर रोक लगा दी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पढ़ाई शुरू हुई है. मेडिकल कॉलेज में 58 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है.
ये भी पढ़ें- रांची में 2 किन्नर होने वाले थे मॉब लिंचिंग का शिकार, करमा महोत्सव देखने पहुंचे थे दोनों
पलामू के बाद गढ़वा को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पलामू के बाद गढ़वा को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जाएगी. कॉलेज में जो भी कमियां हैं उसे एक महीने के अंदर दूर कर लिया जाएगा. मंत्री का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू होना यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ज्योति रंजन प्रसाद का कहना है कि कॉलेज पढ़ाई के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- नाबालिग बेटे से यूपी-बिहार में करवाता था अफीम की तस्करी, ऐसे हुआ गिरफ्तार
छात्रों के लिए है 100 सीट
बता दें कि पलामू मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर पढ़ाई होनी है. अब तक 70 छात्रों का नामांकन हुआ है. बाकि के 30 सीटों पर नामांकन के लिए केंद्र सरकार से बातचीत की जाएगी.