पलामू: बिहार के पथ निर्माण मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी नंदकिशोर यादव पलामू पहुंचे, जहां उन्होंने पलामू और गढ़वा के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नए ट्रैफिक नियम को लेकर भी बातचीत की.
नंद किशोर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए भारी जुर्माने का प्रावधान किया है, ताकि लोग जुर्माने की डर से कानून का पालन करें. उन्होंने कहा कि चिकनी सड़कें मौत का कारण होती हैं.
इसे भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव 2019: जामताड़ा विधानसभा की जनता का मेनिफेस्टो
नंद किशोर यादव से जब बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम के साथ कोई खटास नहीं है, सिर्फ मिठास ही मिठास है. बिहार में सब कुछ ठीक चल रहा है. नंद किशोर यादव ने कहा कि झारखंड में बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी, दूसरा कोई मुद्दा नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड में टिकट नेतृत्व तय करेगी. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने झारखंड में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर कहा कि राज्य में जबरन धर्मपरिवर्तन करवाया गया है. जबरन धर्मपरिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
यादव ने एनआरसी के मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के लिए देश में कोई जगह नहीं है. असम में एनआरसी मामले में जो हुआ वह बीजेपी का नहीं है. कांग्रेस के शासन काल में सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी को लेकर आदेश दिया था, कांग्रेस के शासन के दौरान ही एनआरसी को लेकर करवाई शुरू हुई थी.