पलामू: दुर्गा पूजा को लेकर पलामू में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कृपानंद झा और वरिष्ठ आईपीएस अमोल बी होमकर ने कमान संभाल ली है. शनिवार को दोनों अधिकारियों ने पलामू में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पलामू जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी शशिरंजन, एसपी रिश्मा रमेशन समेत कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी.
यह भी पढ़ें: Navratri 2023: पलामू जोन में 1302 जगहों पर सजता है माता दरबार, सुरक्षा को लेकर खास तैयारी
दोनों अधिकारियों ने पलामू में दुर्गा पूजा पंडाल, ट्रैफिक रूट चार्ट, फोर्स तैनाती समेत कई बिंदुओं पर जानकारी ली. इस दौरान कहा गया कि विसर्जन के दिन बिजली आपूर्ति बंद रहेगी और सभी पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. दोनों अधिकारी पंडाल समेत कई इलाकों का औचक निरीक्षण भी करेंगे.
दरअसल, राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर सभी जिलों में वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की है. पलामू में सीनियर आईएस कृपानंद झा और आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर को तैनात किया गया है.
कई असामाजिक तत्वों पर की गई कार्रवाई: बैठक के बाद आईजी ऑपरेशन सह सीनियर आईपीएस अमोल होमकर ने मीडिया को बताया कि दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है और कानून व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है. आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की गयी है. कई असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई भी की गयी है. पूजा के दौरान आपातकालीन सेवाओं के सुचारू संचालन को लेकर भी समीक्षा की गयी है.
बता दें कि पलामू में 1302 जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल लगाया जाता है. जिसे लेकर पुलिस बल द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है. बीते कुछ महीनों और सालों में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था, जिन पर पुलिस विशेष निगरानी रख रही है.