पलामू : तरहसी से थाना क्षेत्र के बेदानी मोड़ के पास सड़क हादसा हो गया. यहां रिश्तेदारी से लौट रहे 2 युवकों की बाइक आगे जा रही बस में जा घुसी. इस हादसे में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई. दोनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे और आपस में रिश्तेदार थे. दोनों के शवों का MMCH में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़े- पलामू: प्राइवेट क्लिनिक में मारपीट, एक घायल
बाइक पीछे से बस में जा घुसी
मृतकों की पहचान मनातू थाना क्षेत्र के सेनडरी के सिंधु कुमार और नावाडीह देवराज कुमार के रूप में हुई है. दोनों आपस में करीबी रिश्तेदार थे. दोनों एक रिश्तेदार के यहां से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बैदानी मोड़ के पास उनकी बाइक पीछे से बस में घुस गई. इस घटना में सिंधु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवराज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई.