पलामूः पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी और दुबियाखाड़ के बीच बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया (Scorpio Ran Over Bike Riding Father And Son) है. इस घटना में मौके पर ही पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता की एमएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गई. दोनों के शव का मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं स्कॉर्पियो को जब्त कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढे़ं-Road Accident in Giridih: दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, परिवार में मातम
पिता-पुत्र दुबियाखाड़ में लाइन होटल चलाते थेः जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के चियांकी के रहने वाले सहदेव साव और उनका पुत्र सूरज साव दुबियाखाड़ इलाके में लाइन होटल का संचालन करते थे. बुधवार की सुबह दोनों लाइन होटल खोलने जा रहे थे. इसी क्रम में चियांकी और दुबियाखाड़ के बीच तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने पिता-पुत्र को रौंद दिया. इस घटना में सूरज साव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सहदेव साव की मौत इलाज के क्रम में एमएमसीएच में हुई.
पुलिस स्कॉर्पियो चालक और मालिक की तलाश में कर रही छापेमारीः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और सीसीटीवी के माध्यम से स्कॉर्पियो की खोजबीन शुरू की. वहीं घटना के बाद वाहन के मालिक ने स्कॉर्पियो को झाड़ियों में छुपा दिया था. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है.इधर, पुलिस स्कॉर्पियो के चालक और मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों परिवार के कमाऊ सदस्य थे और परिवार की जिम्मेदारी दोनों पर थी. दोनों ने कुछ माह पहले ही लाइन होटल खोला था.