पलामू: जिले में बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पहल शुरू की है. बैंकों की सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर ऑडिट किया जा रहा है. हाल के दिनों में पलामू के दो इलाको में बैंक डकैती का असफल प्रयास किया गया. इसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया. वहीं, दो महीने पहले छत्तरपुर के इलाके में बैंक डकैती हुई. जून 2018 में आईसीआईसीआई की कैश वैन से 54 लाख रुपये लूट के बाद पलामू में बैंकों की सुरक्षा को बढ़ा दी गयी.
पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि बैंकों की सुरक्षा को लेकर ऑडिट किया गया है. जिले के सभी बैंकों में हर सप्ताह एक साथ रेंडमली सुरक्षा की जांच की जाती है. प्रत्येक थाना प्रभारी ने बैंकों की सुरक्षा को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. हर दिन पुलिस जवान बैंक में जाते हैं. इस दौरान संदिग्ध लोग नजर आने पर उनसे पूछताछ की जाती है और कार्रवाई की जाती है.