पलामूः 15 लाख के इनामी नक्सली आक्रमण गंजू के घर को पलामू पुलिस ने कुर्क किया है. वो प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का जोनल कमांडर है. पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में 2017 में हुए एक नक्सल हमले के मामले में पुलिस ने उसके घर कुर्की की है.
इसे भी पढ़ें- नक्सल कमांडरों पर लाखों का इनाम, लेकिन कुर्की के दौरान नहीं मिलती संपत्ति, जानिए क्या है वजह
पांडू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई, आक्रमण गंजू के खिलाफ छठी बार घर की कुर्की की गयी है. जिला के मनातू थाना क्षेत्र के नागद इलाके में आक्रमण गंझू का निर्माणाधीन घर है, इस कार्रवाई के दौरान परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे. पुलिस पहले ही उसके घर की खिड़की और दरवाजे उखाड़ चुकी है.
2017 में पांडू थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी ने लेवी के लिए हिंसक घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पांडू थाना में टीएसपीसी के एक दर्जन से भी अधिक नक्सलियों खिलाफ नामजद एफआईआर किया गया था. इस एफआईआर में आक्रमण गंझू के साथ-साथ एक मोबाइल नंबर का भी जिक्र था. अनुसंधान में यह मोबाइल नंबर आक्रमण गंझू का ही पाया गया. पलामू कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की की यह कार्रवाई हई है.
आक्रमण गंझू पर पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग के साथ-साथ बिहार के गया के इलाके में भी प्राथमिकी दर्ज है. उसपर इन इलाकों में 60 से भी अधिक नक्सल हमले करने का आरोप है. आक्रमण गंझू टीएसपीसी का दूसरा सबसे बड़ा कमांडर माना जाता है. उसके खिलाफ एनआईए भी नक्सल हमले के मामले में अलग से जांच कर रही है. टीएसपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के बाद आक्रमण गंझू पर ही संगठन को चलाने की जिम्मेदारी है. सुरक्षा एजेंसी के अनुसार आक्रमण गंझू अपने साथ एके-56 लेकर चलता है.