पलामू: जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह के घर की कुर्की जब्ती की है. डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में टाउन थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. घर में रखें कई इमारती सामान को पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है.
ये भी पढ़ें-आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा
पलामू पुलिस ने कुख्यात डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की है. मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस ने डॉन गौतम सिंह उर्फ डब्लू सिंह के घर की कुर्की जब्ती की है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा के नेतृत्व में पुलिस ने डब्लू सिंह के कचरवा डैम स्थित उसके घर में कुर्की जब्ती की है. उस घर में डब्लू सिंह के भाई गौरव सिंह का भी हिस्सा है. पुलिस ने उसके हिस्से को छोड़ दिया है. मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि कुणाल हत्याकांड मामले में कुर्की जब्ती की गई है. इस दौरान उसके घर से लक्जरी सामान सहित 22 आइटम जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड मामले में पुलिस जल्द चार्जशीट दायर कर सकती है. यह कार्रवाई करीब साढ़े तीन घंटे तक चली.
ये भी पढ़ें-पलामू में डॉन डब्लू सिंह और राजू तिर्की गिरोह का तीन सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद
3 जून 2020 को कुणाल सिंह की हुई थी हत्या
मेदनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के एल्युमिनियम फैक्ट्री स्थित सड़क पर 3 जून 2020 को डॉन कुणाल सिंह के कार को टक्कर मारी गई थी. इसके बाद कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी. इस हत्याकांड के आरोपी विजय शर्मा, राकेश वर्मा उर्फ फंटूश, अन्नू विश्वकर्मा, स्वेतकेतु और अमरेश को अब तक गिरफ्तारी हो गई है. पलामू पुलिस ने मामले में 252 पेज का अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें तथ्यों का खुलासा हुआ है. जांच रिपोर्ट में इस बात खुलासा हुआ है कि डब्लू सिंह ने 15 लाख की सुपारी देकर कुणाल सिंह की हत्या कार्रवाई थी.