पलामू: बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर पलामू पुलिस मंगलवार को अलर्ट पर रही. पलामू बिहार के गया और औरंगाबाद से सटा हुआ है. मतगणना को देखते हुए पलामू की सीमा को सील किया गया था और वाहनों की जांच की जा रही थी.
छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा, हुसैनाबाद और मनातू के इलाके में इंटरस्टेट बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. इंटरस्टेट बॉर्डर पर पहले से ही सीसीटीवी लगाए गए थे, जिनके माध्यम से निगरानी रखी जा रही थी.
ये भी पढ़ें: गृह विभाग के वरीय सुरक्षा सलाहकार पहुंचे चाईबासा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके में सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी के जवान अभियान चला रहे थे. मतगणना को देखते हुए पलामू के सभी शराब दुकानों को बंद कर दिया गया था. देर शाम तक बॉर्डर सील थी और सर्च अभियान जारी था. हरिहरगंज में स्पेशल टीम को तैनात किया गया था.