ETV Bharat / state

पलामू का चढ़ा पारा, प्रचंड गर्मी से बचने के लिए डॉक्टरों ने बताए ये उपाय, पढ़िए पूरी खबर - प्रचंड गर्मी आमलोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त

पलामू में प्रचंड गर्मी ने आमलोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सुबह 10 बजे के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. डॉक्टरों ने सलाह दी है एहतियात बरतने की.

Palamu People Suffering from Heat Stoke
प्रचंड गर्मी आमलोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 12:44 PM IST

देखें पूरी खबर

पलामू: जिले के इलाके भीषण गर्मी की चपेट में है. यहां का अधिकतम तापमान लगातार 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. इसी के आस-पास टेम्परेचर बना हुआ है. गर्मी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसे देखते हुए स्कूल की गर्मी छुट्टी को भी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: बूढ़ापहाड़ वन्य जीवों के संरक्षण का बनेगा बड़ा केंद्र, इलाके को सॉफ्ट रिलीज सेंटर और ग्रास लैंड बनाने की मिली मंजूरी

राज्य सरकार ने 21 जून तक सभी स्कूोलों को बंद रखने का आदेश दिया है. पलामू का तापमान पिछले एक सप्ताह से 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है. भीषण गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में सामान्य तौर पर ओपीडी में 450 से 500 मरीज आते हैं. लेकिन भीषण गर्मी और उमस के कारण मरीजों की संख्या बढ़ कर 500 से 600 हो गई है. भीषण गर्मी के कारण पलामू में सुबह 10 बजे के बाद सड़के सुनी हो जा रही हैं. बाजार में भी खरीदार नहीं पंहुच रहे हैं.

प्रचंड गर्मी को देखते हुए पलामू स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों ने गाइडलाइन भी जारी किया है. साथ ही आम लोगों से सावधान रहने की भी अपील की है. पलामू सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि लोग सावधान रहें और अत्यधिक पानी का इस्तेमाल करें. वहीं डॉक्टर सुशील पांडेय ने कहा कि घरों के बाहर लोग जरूरी कार्यों से ही बाहर निकलें. ढीले कपड़े पहने, यूरिन पिला होने पर तुरंत पानी पिएं. डॉक्टर सुशील पांडेय ने कहा कि लोगों को सीधी धूप से बचने की जरूरत है. लोग सीधे तौर पर धूप में नहीं जाएं, अपने साथ गमछी या तौलिया हमेशा रखें.

देखें पूरी खबर

पलामू: जिले के इलाके भीषण गर्मी की चपेट में है. यहां का अधिकतम तापमान लगातार 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. इसी के आस-पास टेम्परेचर बना हुआ है. गर्मी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसे देखते हुए स्कूल की गर्मी छुट्टी को भी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: बूढ़ापहाड़ वन्य जीवों के संरक्षण का बनेगा बड़ा केंद्र, इलाके को सॉफ्ट रिलीज सेंटर और ग्रास लैंड बनाने की मिली मंजूरी

राज्य सरकार ने 21 जून तक सभी स्कूोलों को बंद रखने का आदेश दिया है. पलामू का तापमान पिछले एक सप्ताह से 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है. भीषण गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में सामान्य तौर पर ओपीडी में 450 से 500 मरीज आते हैं. लेकिन भीषण गर्मी और उमस के कारण मरीजों की संख्या बढ़ कर 500 से 600 हो गई है. भीषण गर्मी के कारण पलामू में सुबह 10 बजे के बाद सड़के सुनी हो जा रही हैं. बाजार में भी खरीदार नहीं पंहुच रहे हैं.

प्रचंड गर्मी को देखते हुए पलामू स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों ने गाइडलाइन भी जारी किया है. साथ ही आम लोगों से सावधान रहने की भी अपील की है. पलामू सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि लोग सावधान रहें और अत्यधिक पानी का इस्तेमाल करें. वहीं डॉक्टर सुशील पांडेय ने कहा कि घरों के बाहर लोग जरूरी कार्यों से ही बाहर निकलें. ढीले कपड़े पहने, यूरिन पिला होने पर तुरंत पानी पिएं. डॉक्टर सुशील पांडेय ने कहा कि लोगों को सीधी धूप से बचने की जरूरत है. लोग सीधे तौर पर धूप में नहीं जाएं, अपने साथ गमछी या तौलिया हमेशा रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.