ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्र में दो बहनों की मौत का मामला: सेविका और सहायिका बर्खास्त, अब तक दर्ज नहीं हुई एफआईआर

पलामू के तरहसी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की दो बहनों की मौत के मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को बर्खास्त कर दिया (Anganwadi Sevika And Sahayika Sacked) गया है. वहीं पलामू पुलिस फर्द बयान का इंतजार कर रही है. इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Anganwadi Sevika And Sahayika Sacked
Palamu Collectorate
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:51 PM IST

पलामू: पलामू के तरहसी के आंगनबाड़ी केंद्र में दो बहनों के मौत के मामले में सेविका और सहायिका को बर्खास्त कर दिया गया (Anganwadi Sevika And Sahayika Sacked) है. प्रशासनिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि घटना के दिन आंगनबाड़ी सेविका केंद्र पर मौजूद नहीं थीं. जबकि सहायिका ने दोनों बच्चों का इलाज कराने की पहल करने में लापरवाही बरती थी.

ये भी पढ़ें- झारखंड के पलामू में मिड डे मील के माड़ भरे गर्म टब में गिरने से दो बहनों की मौत, प्रिंसिपल पर कार्रवाई

मध्यान्ह भोजन के गर्म माड़ में दो बहनें गिर गईं थींः दरअसल, 23 जून को पलामू को तरहसी प्रखंड के सेलारी के छेचानी टोला में मध्यान्ह भोजन के गर्म माड़ में दो बहनें गिर गईं थीं और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गईं थीं. 11-12 दिसंबर को रिम्स में इलाज के दौरान दोनों बहनों की मौत हो (Palamu Mid day Meal Death Case) गई थी.

जांच कमेटी की रिपोर्ट पर दोनों कर्मियों को किया गया बर्खास्तः दोनों बहनें शिबू और ब्यूटी की मौत मामले में पलामू डीसी ए दोड्डे ने जांच कमेटी का गठन किया था. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों आंगनबाड़ी कर्मियों को बर्खास्त किया गया है. जबकि इसी मामले में स्कूल की प्रिंसिपल उषा देवी को पहले ही हटा दिया गया है. वहीं संयोजिका शोभा देवी, रसोइया सविता देवी और कालो देवी को कार्य मुक्त कर दिया गया है.

रांची पुलिस से पलामू पुलिस को नहीं मिला है फर्द बयानः दरअसल, घटना के इतने दिनों के बाद भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई (FIR Not Registered) है. बच्चियों के परिजनों से रांची की पुलिस ने रिम्स में फर्द बयान लिया था. यह फर्द बयान पलामू पुलिस को अब तक नहीं मिल पाया है. पलामू पुलिस फर्द बयान का इंतजार कर रही है. फर्द बयान मिलने के बाद पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

सीडब्ल्यूसी ने भी लिया है मामले में संज्ञानः इसी मामले में बाल संरक्षण आयोग (Child Protection Commission) ने भी संज्ञान लिया है. पूरे मामले में बाल संरक्षण आयोग का निर्देश मिलने के बाद चाइल्ड लाइन और अन्य टीम ने भी मामले की जांच की है. सीडब्ल्यूसी ने सभी अधिकारियों से मामले में अलग से जवाब मांगा है. सीडब्ल्यूसी से पूरे मामले में एफआईआर के बिंदुओं पर भी नजर रखे हुए हैं. सीडब्ल्यूसी ने मामले में तरहसी के अधिकारियों को एक पत्र भी जारी किया था. सीडब्ल्यूसी ने एफआईआर के बिंदुओं पर भी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

पलामू: पलामू के तरहसी के आंगनबाड़ी केंद्र में दो बहनों के मौत के मामले में सेविका और सहायिका को बर्खास्त कर दिया गया (Anganwadi Sevika And Sahayika Sacked) है. प्रशासनिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि घटना के दिन आंगनबाड़ी सेविका केंद्र पर मौजूद नहीं थीं. जबकि सहायिका ने दोनों बच्चों का इलाज कराने की पहल करने में लापरवाही बरती थी.

ये भी पढ़ें- झारखंड के पलामू में मिड डे मील के माड़ भरे गर्म टब में गिरने से दो बहनों की मौत, प्रिंसिपल पर कार्रवाई

मध्यान्ह भोजन के गर्म माड़ में दो बहनें गिर गईं थींः दरअसल, 23 जून को पलामू को तरहसी प्रखंड के सेलारी के छेचानी टोला में मध्यान्ह भोजन के गर्म माड़ में दो बहनें गिर गईं थीं और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गईं थीं. 11-12 दिसंबर को रिम्स में इलाज के दौरान दोनों बहनों की मौत हो (Palamu Mid day Meal Death Case) गई थी.

जांच कमेटी की रिपोर्ट पर दोनों कर्मियों को किया गया बर्खास्तः दोनों बहनें शिबू और ब्यूटी की मौत मामले में पलामू डीसी ए दोड्डे ने जांच कमेटी का गठन किया था. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों आंगनबाड़ी कर्मियों को बर्खास्त किया गया है. जबकि इसी मामले में स्कूल की प्रिंसिपल उषा देवी को पहले ही हटा दिया गया है. वहीं संयोजिका शोभा देवी, रसोइया सविता देवी और कालो देवी को कार्य मुक्त कर दिया गया है.

रांची पुलिस से पलामू पुलिस को नहीं मिला है फर्द बयानः दरअसल, घटना के इतने दिनों के बाद भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई (FIR Not Registered) है. बच्चियों के परिजनों से रांची की पुलिस ने रिम्स में फर्द बयान लिया था. यह फर्द बयान पलामू पुलिस को अब तक नहीं मिल पाया है. पलामू पुलिस फर्द बयान का इंतजार कर रही है. फर्द बयान मिलने के बाद पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

सीडब्ल्यूसी ने भी लिया है मामले में संज्ञानः इसी मामले में बाल संरक्षण आयोग (Child Protection Commission) ने भी संज्ञान लिया है. पूरे मामले में बाल संरक्षण आयोग का निर्देश मिलने के बाद चाइल्ड लाइन और अन्य टीम ने भी मामले की जांच की है. सीडब्ल्यूसी ने सभी अधिकारियों से मामले में अलग से जवाब मांगा है. सीडब्ल्यूसी से पूरे मामले में एफआईआर के बिंदुओं पर भी नजर रखे हुए हैं. सीडब्ल्यूसी ने मामले में तरहसी के अधिकारियों को एक पत्र भी जारी किया था. सीडब्ल्यूसी ने एफआईआर के बिंदुओं पर भी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.