ETV Bharat / state

Palamu: महादलित मुसहरों को पहली बार मिला आवास, सभी को दी जाएगी तीन तीन डिसमिल जमीन - पलामू न्यूज

पलामू में मुसहर समुदाय के लोगों को झारखंड सरकार ने जमीन और आवास दिया है. इससे समाज के लोग काफी खुश हैं. पलामू में लगभग 750 मुसहर परिवार रहते हैं.

Palamu News
मुसहर समुदाय के लोगों को जमीन और आवास योजना का लाभ
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 10:55 AM IST

पलामू: सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर मुसहर समुदाय के लोगों को जमीन और आवास योजना का लाभ दिया गया है. पहली बार महादलित मुसहर समुदाय के लोग मिले इस लाभ से बहुत खुश हैं. पलामू के नीलांबर पीतांबरपुर के नौडीहा पंचायत के कुराई पतरा में एक समरोह का आयोजन किया गया. समारोह में विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, डीसी ए दोड्डे की मौजूदगी में 10 मुसहर परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया गया. उन्हें तीन तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें: Firing In Palamu: उधार के महज 100 रुपए लौटाने के विवाद में रायफल से चली गोली, लड़की की मौत

सभी परिवारों को अंबेडकर आवास योजना के तहत लाभ दिया गया. मौके पर डीसी ए दोड्डे ने कहा कि मुसहर समुदाय के सभी लोगों का आधार कार्ड बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी के पुनर्वास के लिए अभियान चलाया जाएगा. मुसहर समुदाय के बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएगा. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

पलामू में 760 से अधिक हैं मुसहर परिवार: पलामू प्रमंडल में करीब 760 मुसहरों का परिवार है. सभी को मुख्यधारा से जोड़ना बड़ी चुनौती है. कुछ महीने पहले पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु में एक मुसहर बस्ती को उजाड़ दिया गया था. जिसके बाद मुसहर चर्चा में आए थे. केंद्र और राज्य की सरकार ने मुसहरों के लिए अभी तक कोई विशेष योजना तैयार नहीं की है. पलामू, गढ़वा और लातेहार में पहली बार 2005 में मुसहरों ने वोटिंग किया था. पलामू प्रमंडल में 760 से अधिक मुसहर परिवार है. इसमें 250 परिवारों के पास ही आधार, वोटर आईडी है. समुदाय से मात्र एक योगेंद्र मुसहर नामक युवक ने मास्टर डिग्री में पढ़ाई की है. बाकी के मुसहर साक्षर तक नहीं हैं.

पलामू: सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर मुसहर समुदाय के लोगों को जमीन और आवास योजना का लाभ दिया गया है. पहली बार महादलित मुसहर समुदाय के लोग मिले इस लाभ से बहुत खुश हैं. पलामू के नीलांबर पीतांबरपुर के नौडीहा पंचायत के कुराई पतरा में एक समरोह का आयोजन किया गया. समारोह में विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, डीसी ए दोड्डे की मौजूदगी में 10 मुसहर परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया गया. उन्हें तीन तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें: Firing In Palamu: उधार के महज 100 रुपए लौटाने के विवाद में रायफल से चली गोली, लड़की की मौत

सभी परिवारों को अंबेडकर आवास योजना के तहत लाभ दिया गया. मौके पर डीसी ए दोड्डे ने कहा कि मुसहर समुदाय के सभी लोगों का आधार कार्ड बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी के पुनर्वास के लिए अभियान चलाया जाएगा. मुसहर समुदाय के बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएगा. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

पलामू में 760 से अधिक हैं मुसहर परिवार: पलामू प्रमंडल में करीब 760 मुसहरों का परिवार है. सभी को मुख्यधारा से जोड़ना बड़ी चुनौती है. कुछ महीने पहले पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु में एक मुसहर बस्ती को उजाड़ दिया गया था. जिसके बाद मुसहर चर्चा में आए थे. केंद्र और राज्य की सरकार ने मुसहरों के लिए अभी तक कोई विशेष योजना तैयार नहीं की है. पलामू, गढ़वा और लातेहार में पहली बार 2005 में मुसहरों ने वोटिंग किया था. पलामू प्रमंडल में 760 से अधिक मुसहर परिवार है. इसमें 250 परिवारों के पास ही आधार, वोटर आईडी है. समुदाय से मात्र एक योगेंद्र मुसहर नामक युवक ने मास्टर डिग्री में पढ़ाई की है. बाकी के मुसहर साक्षर तक नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.