पलामू: जिले में ऑक्सीजन संकट गहराता जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पलामू में 400 से अधिक कोविड मरीज ऑक्सीजन पर हैं. प्रतिदिन होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऑक्सीजन संकट के बीच पलामू में युवाओं ने ऑक्सीजन प्लांट और प्लाज्मा थैरेपी के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को सुबह 10 बजे से हैश टैग #oxygen_plant_04_palamu और #plasmatherrapy_machine_4_palamu ट्रेंड करना शुरू किया था.
ये भी पढ़ें- रांचीः अफीम के डोडे की बड़ी खेप बरामद, खूंटी से हरियाणा भेजा जा रहा था
दोपहर के 1 बजे के करीब तक तक इसे लाखों लोग शेयर कर चुके थे. ट्विटर पर सैकड़ों ने हैश टैग के साथ सीएम को ट्वीट किया और आवाज उठाई. पलामू के युवा राकेश तिवारी, सन्नी शुक्ला, मणिकांत सिंह आदि ने इस मुहिम की शुरुआत की है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और ट्विटर पर ऑक्सीजन फोर पलामू ट्रेंड कर रहा था.