पलामू: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. छतरपुर थाना के अंतर्गत मंदेया गांव में अवैध पत्थर उत्खनन की गुप्त सूचना भी दी. इसपर छतरपुर अंचल अधिकारी राजेश कुमार तिवारी और जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोपो के द्वारा छापेमारी की गई.
इस दौरान नौडीहा बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में मंदेया गांव से दक्षिण क्षेत्र में विस्फोटक मशीन का पत्थर का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. अवैध उत्खनन स्थल से एक ट्रैक्टर कंप्रेशर लगा हुआ, उत्खनन किया हुआ, विस्फोटक वायर और अवैध पत्थर को जप्त किया है.
डीएसपी शम्भू कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध छापेमारी के दौरान अवैध उत्खनन का मुख्य सरगना मो. हसिउदीन उर्फ गुड्डू अंसारी, पिता मोहम्मद शफीक अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
बताया कि जिला खनन अधिकारी के बयान के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के सहित कुल 5 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अवैध पत्थर उत्खनन किए जाने के संबंध में छतरपुर थाना कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है.
ये भी देखें- पलामूः पारा टीचर का अपहरण, ससुर के खिलाफ FIR दर्ज
डीएसपी ने अवैध माइंस उत्खनन के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.