लामू: जिले में एक कोरोनो संक्रमित मरीज ठीक हुआ है. कोरोना से ठीक होने वाला मरीज बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. उसने अपने आप को पलामू का बताया था, जिसके बाद उसकी जांच हुई थी. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला था. जिसके बाद उसे पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. वहीं चार दिनों में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुआ है.
कोरोन संक्रमण का मरीज हुआ स्वस्थ
सोमवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर से इलाज के बाद घर के लिए भेजा गया. उसे स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों ने च्यवनप्राश और सेनेटाइजर देकर विदा किया है, जबकि पलामू का एक व्यक्ति रांची में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर बैंककर्मी दे रहे सेवा, ग्राहकों से डिजिटल सेवा अपनाने की अपील
कोरोना संक्रमिक के कुल मरीज
बता दें पलामू में 67 कोरोना पॉजिटिव थे, जिसमें 60 ठीक होकर घर चले गए. पलामू का एक व्यक्ति जो रांची में पॉजिटिव निकला है, उसे पलामू के आंकड़ों में दिखाया जा रहा है. इस तरह आंकड़ा बढ़कर 68 हो गया है.