पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के मां नर्सिंग होम में तैनात नर्स रूबी खातून की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मामले में पांकी थाना में नर्सिंग होम में काम करने वाले चार कर्मियों के खिलाफ परिजनों के आवेदन के आधार एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रूबी खातून प्रतिदिन 10 बजे मां नर्सिंग होम में काम करने के लिए जाती थी. घटना के बाद से रूबी का मोबाइल गायब है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त
रूबी खातून ड्यूटी के लिए नर्सिंग होम गई थी. वहां से अचानक उनके परिजनों को कॉल गया कि रूबी की हालत खराब है. उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजन वंहा पंहुचे तो देखा कि रूबी की हालत गंभीर है उसे रिम्स रेफर किया गया है. परिजन उसे रिम्स ले कर जा रहे थे इसी क्रम में कुडू के पास रूबी ने दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि नर्सिंग होम के बाद से रूबी का मोबाइल गायब है. मोबाइल से कई राज खुलेंगे.