पलामूः नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का दूसरा कन्वोकेशन 14 अक्टूबर को (Nilamber Pitamber University second convocation) आयोजित होगा. इसमें राज्यपाल रमेश बैस भी शामिल होंगे. इससे पहले 2018-19 में यूनिवर्सिटी का कन्वोकेशन आयोजित हुआ था. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कन्वोकेशन की तैयारी शुरू कर दी है. इस कन्वोकेशन में ग्रेजुएशन और पीजी के टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. गोल्ड मेडल के लिए 130 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है और इसकी सूची राजभवन को भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें-नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी में नहीं है एक भी प्रोफेसर, घंटी आधारित शिक्षकों पर टिका छात्रों का भविष्य
कन्वोकेशन का पूरा समारोह जीएलए कॉलेज मैदान में आयोजित होना है. कन्वोकेशन के दौरान नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया जाना है. कुलपति राम लखन सिंह ने बताया कि कन्वोकेशन की तैयारी चल रही है. कन्वोकेशन के दौरान डिग्री लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यूनिवर्सिटी ने 27 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित की है. छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट कुलसचिव के नाम से बनवाना होगा.