ETV Bharat / state

TSPC का एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार, कई घटनाओं में रहा है शामिल - पलामू न्यूज

पलामू में नक्सली संगठन TSPC का एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार (TSPC Area Commander Guddu Yadav arrested) कj लिया गया है. पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार गुड्डू यादव कई घटनाओं में शामिल रहा है.

Naxalite organization TSPC Area Commander Guddu Yadav arrested in Palamu
पलामू
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 2:09 PM IST

पलामूः जिला पुलिस द्वारा तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार (TSPC Area Commander Guddu Yadav arrested) किया गया है. गुड्डू यादव चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के रामपुर का रहने वाला है. गुड्डू यादव पर पलामू में कई नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में पुलिस पर घात लगाकर हमला करने वाला टीएसपीसी के एरिया कमांडर निर्मल भुईयां गिरफ्तार, लातेहार मुठभेड़ में था शामिल

दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ के इलाके में टीएसपीसी के एक दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और पांकी के केकरगढ़ के इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने गुड्डू यादव को मौके से गिरफ्तार (naxalite arrested in Palamu) कर लिया. यह छापेमारी पलामू के मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार यादव के नेतृत्व में हुई थी. गुड्डू यादव को पुलिस गिरफ्तार कर मनातू ले गई है. मनातू में गुड्डू यादव पर कई नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. गुड्डू ने टीएसपीसी के दस्ते के बारे में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस का सर्च अभियान चल रहा है. गुड्डू यादव TSPC के जोनल कमांडर रौशन के दस्ते में एरिया कमांडर (TSPC Naxalites in Palamu) था. वह पलामू चतरा सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय रहा है.


पुलिस के अनुसार गुड्डू यादव पुलिस के साथ कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है. पलामू, चतरा और लातेहार में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शामिल है, उस पर मनातू थाना में रंगदारी, अपहरण, 17 सीएलए एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज गई है. पुलिस गुड्डू यादव के बयान के आधार पर मनातू, पिपराटांड़ और पांकी के इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

पलामूः जिला पुलिस द्वारा तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार (TSPC Area Commander Guddu Yadav arrested) किया गया है. गुड्डू यादव चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के रामपुर का रहने वाला है. गुड्डू यादव पर पलामू में कई नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में पुलिस पर घात लगाकर हमला करने वाला टीएसपीसी के एरिया कमांडर निर्मल भुईयां गिरफ्तार, लातेहार मुठभेड़ में था शामिल

दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ के इलाके में टीएसपीसी के एक दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और पांकी के केकरगढ़ के इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने गुड्डू यादव को मौके से गिरफ्तार (naxalite arrested in Palamu) कर लिया. यह छापेमारी पलामू के मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार यादव के नेतृत्व में हुई थी. गुड्डू यादव को पुलिस गिरफ्तार कर मनातू ले गई है. मनातू में गुड्डू यादव पर कई नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. गुड्डू ने टीएसपीसी के दस्ते के बारे में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस का सर्च अभियान चल रहा है. गुड्डू यादव TSPC के जोनल कमांडर रौशन के दस्ते में एरिया कमांडर (TSPC Naxalites in Palamu) था. वह पलामू चतरा सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय रहा है.


पुलिस के अनुसार गुड्डू यादव पुलिस के साथ कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है. पलामू, चतरा और लातेहार में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शामिल है, उस पर मनातू थाना में रंगदारी, अपहरण, 17 सीएलए एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज गई है. पुलिस गुड्डू यादव के बयान के आधार पर मनातू, पिपराटांड़ और पांकी के इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.