पलामूः पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एएसआई उपेंद्र कुमार राय की बेटी नंदिता कुमारी ने बीपीएससी परीक्षा पास की हैं. अब नंदिता राजस्व सेवा की अधिकारी होंगी. सोमवार को बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें नंदिता ने भी पास की है. इसके बाद से परिवार में खुशी की लहर है. ईटीवी भारत की टीम मंगलवार को नंदिता के साथ साथ उनके माता-पिता से बातचीत की हैं.
यह भी पढ़ेंःकंधे पर हल रखकर खेत जाेतने काे मजबूर हैं इस गांव की महिलाएं
नंदिता मूल रूप से बिहार के आरा के बालबंध की रहने वाली है, उनके पिता उपेंद्र कुमार राय झारखंड पुलिस में है. नंदिता की पढ़ाई झारखंड के विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हुई हैं और मैथ ऑनर्स में यूनिवर्सिटी टॉपर रही हैं.
आईएएस अधिकारी बनने का है सपना
नंदिता ने बताया कि अभी आधा रास्ता तय किया है, पूरा रास्ता बाकी है. उन्होंने कहा कि सपना आईएएस अधिकारी बनने का है. उन्होंने कहा कि माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला, जिससे आज इस मुकाम पर पंहुची है. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव देखना चाहती हैं. बिहार के कई इलाके हैं, जहां लड़कियों की कम उम्र में शादी हो जाती है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को आरक्षण देने की बात की जा रही है, लेकिन लड़कियां इस मुकाम पर पहुंच जाएं तो उन्हें किसी आरक्षण की जरूरत नहीं पड़ेंगी.
बेटी पर है गर्व
वहीं नंदिता के पिता उपेंद्र कुमार राय ने कहा कि पुलिस सेवा में बेहतर कार्य के लिए उन्हें 60 से भी अधिक मेडल मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों से भी मेडल प्राप्त किया है. उपेंद्र कहते है कि हम अपनी बेटियों को बेटा समझते हैं और मेरा सपना है कि नंदिता देश की सर्वोच्च सेवा में जाए. नंदिता की मां सुनीता देवी कहती है कि हमें अपनी बेटियों पर गर्व है.