पलामूः गुरुवार को जिला पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया, जिसका सिर्फ सिर और पैर बचा हुआ है शरीर के अन्य हिस्से पूरी तरह से जल गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम कंकाल को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के पर्यटक का उत्तराखंड में मिला कंकाल, मोबाइल से हुई शिनाख्त
पुलिस को मौके से शराब की बोतल और केरोसिन का डिब्बा मिला है. बरामद कंकाल की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है. ये पूरा मामला पलामू के सदर थाना क्षेत्र के मटपुरही का है. मौके पर सदर इंस्पेक्टर राजबल्लभ पासवान, सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर कंकाल को एमएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस भेजा. शुक्रवार को बरामद नर कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए रिम्स में भेजा जाएगा.
हत्या के बाद जला दी लाशः पुलिस के अनुसार यह हत्या है, सुनियोजित तरीके से हत्या की प्लानिंग कर इसे अंजाम दिया गया है. पुलिस के अनुसार बरामद शव एक से दो दिन पुराना है, व्यक्ति की हत्या की गई है उसके बाद शव को केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी गयी है. कंकाल का सिर्फ सिर और पैर पुलिस को मिला है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी मटपुरही के इलाके में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है. इसी सूचना के आलोक में सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की, जिसमें पुलिस ने मौके से नर कंकाल बरामद किया.
पलामू में शव बरामद होने से सनसनी है. लाश किसकी, शव यहां कैसे लायी गयी, किसने इसकी हत्या की. ऐसे तमाम सवालों इलाके की फिजाओं में तैर रहे हैं. वहीं पुलिस भी भरसक कोशिश में है कि शव की शिनाख्त जल्द से जल्द हो. इसके लिए कंकाल की डीएनए सैंपलिंग भी की गयी है. फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा यह लाश किसकी है. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि मौके से बरामद बेल्ट के आधार पर यह पहचान हुई है कि यह कंकाल पुरुष का है, पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.