ETV Bharat / state

विधायक पर पथराव मामला: हिरासत में 13 से अधिक उपद्रवी, हंगामे में छत्तीसगढ़ के ड्राइवरों की भूमिका - विधायक पर पथराव मामला

Stone pelting on MLA in Palamu. पलामू में मंगलवार को हुए पथराव मामले में 13 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस उपद्रव में छत्तीसगढ़ के ड्राइवरों की भूमिका है.

More than 6 miscreants arrested in case of stone pelting on MLA in Palamu
More than 6 miscreants arrested in case of stone pelting on MLA in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 9:22 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:53 AM IST

पलामूः जिले के छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार पर पथराव के मामले में पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. अन्य उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दरअसल मंगलवार को छतरपुर में मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधन के विरोध में कुछ ड्राइवर ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. जाम हटाने गए छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के एंटी लैंड माइंस समेत कई गाड़ियों पर पथराव हुआ था. इस घटना में पुलिस के दो जवान जख्मी हुए. मंगलवार की शाम भाजपा विधायक पुष्पा देवी भी इस इलाके से गुजर रही थी कि ड्राइवरों ने पथराव कर दिया था. इस घटना में पुष्पा देवी के दो अंगरक्षक जख्मी हो गए थे. जबकि गाड़ी को भी नुकसान हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर पूरे मामले में छापेमारी की है, इस छापेमारी में कई को हिरासत में लिया गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है.

छत्तीसगढ़ के ड्राइवरों ने की थी हंगामे की शुरुआतः दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में जनवरी के पहले सप्ताह में देश भर में ड्राइवर का आंदोलन हुआ था. छत्तीसगढ़ इलाके में कुछ ड्राइवर नौकरी कर रहे थे, जिन्हें काम से हटा दिया गया था. वे छतरपुर के इलाके में पहुंचे थे और अचानक मंगलवार को नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. इस जाम में स्थानीय ड्राइवर, लाइन में चलने वाले गाड़ियों के ड्राइवर शामिल हो गए थे. छत्तीसगढ़ से आने वाले ड्राइवर नौकरी मांग रहे थे और कानून का विरोध कर रहे थे.

मामले में छतरपुर इंस्पेक्टर बीर सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शेखर कुमार, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची थी और ड्राइवर से जाम हटाने का आग्रह कर रही थी. ड्राइवर लगातार हंगामा कर रहे थे और पुलिस पर पथराव कर रहे थे. इसी कड़ी में छतरपुर एसडीपीओ भी ड्राइवर को समझाने के लिए पहुंचे थे लेकिन ड्राइवर ने जमकर पथराव कर दिया था. बाद में विधायक भी मौके पर पहुंची थी. ड्राइवर ने उन पर भी पथराव कर दिया.

विधायक ने एफआईआर का दिया है आवेदनः पथराव की घटना के बाद विधायक पुष्पा देवी की तरफ से छतरपुर थाना में एफआईआर लिए आवेदन दिया गया. आठ से दस अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. विधायक ने साजिश की आशंका जाहिर की है.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा विधायक पुष्पा देवी की गाड़ी पर पथराव, दो अंगरक्षक समेत कई जख्मी

पलामूः जिले के छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार पर पथराव के मामले में पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. अन्य उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दरअसल मंगलवार को छतरपुर में मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधन के विरोध में कुछ ड्राइवर ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. जाम हटाने गए छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के एंटी लैंड माइंस समेत कई गाड़ियों पर पथराव हुआ था. इस घटना में पुलिस के दो जवान जख्मी हुए. मंगलवार की शाम भाजपा विधायक पुष्पा देवी भी इस इलाके से गुजर रही थी कि ड्राइवरों ने पथराव कर दिया था. इस घटना में पुष्पा देवी के दो अंगरक्षक जख्मी हो गए थे. जबकि गाड़ी को भी नुकसान हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर पूरे मामले में छापेमारी की है, इस छापेमारी में कई को हिरासत में लिया गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है.

छत्तीसगढ़ के ड्राइवरों ने की थी हंगामे की शुरुआतः दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में जनवरी के पहले सप्ताह में देश भर में ड्राइवर का आंदोलन हुआ था. छत्तीसगढ़ इलाके में कुछ ड्राइवर नौकरी कर रहे थे, जिन्हें काम से हटा दिया गया था. वे छतरपुर के इलाके में पहुंचे थे और अचानक मंगलवार को नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. इस जाम में स्थानीय ड्राइवर, लाइन में चलने वाले गाड़ियों के ड्राइवर शामिल हो गए थे. छत्तीसगढ़ से आने वाले ड्राइवर नौकरी मांग रहे थे और कानून का विरोध कर रहे थे.

मामले में छतरपुर इंस्पेक्टर बीर सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शेखर कुमार, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची थी और ड्राइवर से जाम हटाने का आग्रह कर रही थी. ड्राइवर लगातार हंगामा कर रहे थे और पुलिस पर पथराव कर रहे थे. इसी कड़ी में छतरपुर एसडीपीओ भी ड्राइवर को समझाने के लिए पहुंचे थे लेकिन ड्राइवर ने जमकर पथराव कर दिया था. बाद में विधायक भी मौके पर पहुंची थी. ड्राइवर ने उन पर भी पथराव कर दिया.

विधायक ने एफआईआर का दिया है आवेदनः पथराव की घटना के बाद विधायक पुष्पा देवी की तरफ से छतरपुर थाना में एफआईआर लिए आवेदन दिया गया. आठ से दस अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. विधायक ने साजिश की आशंका जाहिर की है.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा विधायक पुष्पा देवी की गाड़ी पर पथराव, दो अंगरक्षक समेत कई जख्मी

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.