ETV Bharat / state

रामगढ़ में अब दिन-रात गश्ती लगाएगी क्यूआरटी, पीयूवीएनएल ने रामगढ़ पुलिस को दी 10 बाइक - PUVNL COMMUNITY PROGRAM

रामगढ़ में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में अब सुविधा होगी. रामगढ़ पुलिस को सामुदायिक कार्यक्रम के तहत 10 बाइक मिली है.

Ramgarh Police Got 10 Bikes
रामगढ़ एसपी अजय कुमार को बाइक की चाबी सौंपते पीयूवीएनएल के सीओ आरके सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 9:14 PM IST

रामगढ़ः अब रामगढ़ पुलिस के जवानों को गश्ती लगाने में सुविधा होगी. पीयूवीएनल की तरफ से रामगढ़ पुलिस को 10 बाइक दी गई है. जो क्यूआरटी मोबाइल के रूप में काम करेगा. इससे बेहतर पुलिसिंग में रामगढ़ पुलिस को सहूलियत मिलेगी. एक ओर जहां बाइक से गश्ती कर अपराध पर लगाम लगाया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ सुदूरवर्ती इलाकों में जनता से संवाद करने में पुलिस को सुविधा होगी.

इस मौके पर पीयूवीएनएल के सीओ आरके सिंह ने कहा कि पुलिसिंग को बेहतर बनाने का एक छोटा सा प्रयास है. सामुदायिक कार्यक्रम के तहत रामगढ़ पुलिस को 10 बाइक दी गई है. इससे क्राइम कंट्रोल और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जनता से सामंजस्य बनाने में पुलिस को सुविधा होगी.

पीयूवीएनएल के सीओ आरके सिंह और रामगढ़ एसपी अजय कुमार का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रामगढ़ एसपी ने पीयूवीएनएल का जताया आभार

वहीं मौके पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने पीयूवीएनएल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीयूवीएनएल की तरफ से सामुदायिक कार्यक्रम के तहत रामगढ़ पुलिस को 10 बाइक दी गई है. यह एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पेट्रोलिंग की बड़ी गाड़ियां नहीं जा पाती थी, लेकिन अब बाइक के माध्यम से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी. साथ ही पुलिस को दुर्गम जगहों पर जाने में भी आसानी होगी.

Ramgarh Police Got 10 Bikes
बाइक को माला पहनाते रामगढ़ एसपी अजय कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)

आधुनिक उकरणों से लैस है सभी बाइक

बता दें कि बाइक आधुनिक उपकरणों से लैस है. सभी बाइक में वॉकी टॉकी, सायरन के साथ पुलिस लाइट, फस्ट ऐड बाक्स और डंडा रखने के लिए स्थान बनाया गया है. साथ ही मॉनिटरिंग के लिए बाइकों में जीपीएस लगाया गया है, ताकी वरीय अधिकारी भी टीम की गतिविधियों पर नजर रख सकें. अब क्यूआरटी मोबाइल टीम रात हो या दिन हर वक्त सभी थाना क्षेत्रों में सड़क पर गश्ती करेगी. इससे चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ पुलिस केंद्र में अनुशासन परेड का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिला रिवार्ड - DISCIPLINE PARADE IN RAMGARH

हाथ में हथकड़ी और रस्सा लेकर भागती रही रामगढ़ पुलिस, जानिए क्या है माजरा - ACCUSED ESCAPED FROM POLICE CUSTODY

Ramgarh News: तीसरी आंख से पतरातू पुलिस की कौन कर रहा था निगरानी! जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर - पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार

रामगढ़ः अब रामगढ़ पुलिस के जवानों को गश्ती लगाने में सुविधा होगी. पीयूवीएनल की तरफ से रामगढ़ पुलिस को 10 बाइक दी गई है. जो क्यूआरटी मोबाइल के रूप में काम करेगा. इससे बेहतर पुलिसिंग में रामगढ़ पुलिस को सहूलियत मिलेगी. एक ओर जहां बाइक से गश्ती कर अपराध पर लगाम लगाया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ सुदूरवर्ती इलाकों में जनता से संवाद करने में पुलिस को सुविधा होगी.

इस मौके पर पीयूवीएनएल के सीओ आरके सिंह ने कहा कि पुलिसिंग को बेहतर बनाने का एक छोटा सा प्रयास है. सामुदायिक कार्यक्रम के तहत रामगढ़ पुलिस को 10 बाइक दी गई है. इससे क्राइम कंट्रोल और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जनता से सामंजस्य बनाने में पुलिस को सुविधा होगी.

पीयूवीएनएल के सीओ आरके सिंह और रामगढ़ एसपी अजय कुमार का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रामगढ़ एसपी ने पीयूवीएनएल का जताया आभार

वहीं मौके पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने पीयूवीएनएल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीयूवीएनएल की तरफ से सामुदायिक कार्यक्रम के तहत रामगढ़ पुलिस को 10 बाइक दी गई है. यह एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पेट्रोलिंग की बड़ी गाड़ियां नहीं जा पाती थी, लेकिन अब बाइक के माध्यम से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी. साथ ही पुलिस को दुर्गम जगहों पर जाने में भी आसानी होगी.

Ramgarh Police Got 10 Bikes
बाइक को माला पहनाते रामगढ़ एसपी अजय कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)

आधुनिक उकरणों से लैस है सभी बाइक

बता दें कि बाइक आधुनिक उपकरणों से लैस है. सभी बाइक में वॉकी टॉकी, सायरन के साथ पुलिस लाइट, फस्ट ऐड बाक्स और डंडा रखने के लिए स्थान बनाया गया है. साथ ही मॉनिटरिंग के लिए बाइकों में जीपीएस लगाया गया है, ताकी वरीय अधिकारी भी टीम की गतिविधियों पर नजर रख सकें. अब क्यूआरटी मोबाइल टीम रात हो या दिन हर वक्त सभी थाना क्षेत्रों में सड़क पर गश्ती करेगी. इससे चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ पुलिस केंद्र में अनुशासन परेड का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिला रिवार्ड - DISCIPLINE PARADE IN RAMGARH

हाथ में हथकड़ी और रस्सा लेकर भागती रही रामगढ़ पुलिस, जानिए क्या है माजरा - ACCUSED ESCAPED FROM POLICE CUSTODY

Ramgarh News: तीसरी आंख से पतरातू पुलिस की कौन कर रहा था निगरानी! जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर - पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.